11 फरवरी को कार्य बहिष्कार करेंगे बिजलीकर्मी, ब्लैक आउट की संभावना

Share this News

बिजली कर्मियों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में बिहार में ब्लैक आउट हो सकता है. लाठीचार्ज के विरोध में 11 फरवरी को बिहार के बिजलीकर्मी हड़ताल करेंगे। स्ट्राइक के कारण 11 फरवरी को बिहार में ब्लैक आउट होने की संभावना है। बिहार विद्युत कर्मचारी पदाधिकारी संघ ने लाठीचार्ज का विरोध जताते हुए 11 फरवरी को स्ट्राइक पर जाने का नोटिस दिया है। बता दें कि बिजली इंजीनियर और कर्मचारी निजीकरण के खिलाफ 11 फरवरी की सुबह 6 बजे से कार्य बहिष्कार करेंगे. इसकी तैयारी बिहार पावर इंजीनियरिंग सर्विस एसेसिएशन (पेसा) और पावर जूनियर इंजीनियर्स एसोसिएशन (पेजा) ने शुरू कर दी है। पेजा महासचिव उपेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि 10 फरवरी की शाम 6 बजे राज्य के 31 विद्युत प्रमंडलों में मशाल जुलूस निकाला जाएगा।11 फरवरी की सुबह 6 बजे से 12 फरवरी की सुबह 6 बजे तक इंजीनियर, कर्मचारी और अधिकारी काम नहीं करेंगे। इस दौरान 33 केवी, 11 केवी, एलटी लाइन, फ्यूज कॉल, डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर, पावर सब स्टेशन आदि का फॉल्ट ठीक नहीं करेंगे. बिजली बंद नहीं करेंगे, लेकिन फॉल्ट आने पर ठीक नहीं करेंगे. हमारा उद्देश्य कंपनी प्रबंधन को बताना है कि निजीकरण के बाद बिजली महंगी होगी। कर्मचारियों का भविष्य चौपट हो जाएगा।