गैस पाइप के लीक से लगी आग से गाय समेत लाखों की संपत्ति जली

Share this News

पंकज सिंह कि रिपोर्ट

मशरक थाना क्षेत्र के गोपालवाड़ी गांव में गुरुवार की सुबह चाय बनाने के दौरान गैस सिलेंडर लीक से लगी आग से लाखों रुपए की लागत की संपत्ति जलकर राख हो गई साथ ही गाय भी जलकर घायल हो गई। मामले की जानकारी होते ही मशरक पश्चिमी मुखिया दिलीप कुमार महतो ने मौके पर पहुंच पीड़ित को सरकारी मुवाअजा दिलवाने का भरोसा दिलवाया। अग्नि कांड से पीड़ित गोपालबाड़ी गांव निवासी गौतम राउत पिता- स्व अचीत राउत ने बताया कि सुबह जब चाय बनाने के लिए गैस जलाये कि पहले से हो रहें गैस लिंकेज से आग लग गयी। आग ने अचानक इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि आस पास के लोग मौके पर पहुच आग बुझाया तब तक आग ने खाने का सामान, कपड़ा,गैस चूल्हे,हाथ ठेला समेत सब कुछ जलाकर राख कर दिया। आग से फूस की झोपड़ी में बधी गाय भी जलकर घायल हो गई।