Sat. Apr 27th, 2024

प्रधानमंत्री रविवार को गुरु गोबिंद सिंह पर स्मारक सिक्का करेंगे जारी

Share this News

नई दिल्ली, 12 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह की 352वीं जयंती के मौके पर रविवार को गोबिंद सिंह पर एक स्मारक सिक्का जारी करेंगे। इस मौके पर मोदी एक सभा को भी संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार रविवार को प्रधानमंत्री के सरकारी आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। गुरु गोबिंद सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित इसी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री सिख गुरु पर स्मारक सिक्का जारी करेंगे। मोदी इससे पहले गोबिंद सिंह की 350वीं जयंती के मौके पर एक डाक टिकट भी जारी कर चुके हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने गत वर्ष 30 दिसम्बर को रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में भी गुरु गोबिंद सिंह की शिक्षाओं और आदर्शों का स्मरण किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि गुरु गोविंद सिंह का मानना था कि मानव पीड़ा को दूर करना ही सबसे बड़ी सेवा है। उन्होंने गुरु गोविंद सिंह की वीरता, त्याग और समर्पण भाव की भी सराहना की थी।