आईपीएल : कोहली पर लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना

Share this News

नई दिल्ली, 14 अप्रैल (हि.स.)। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। उन पर यह जुर्माना शनिवार रात किंग्स एकादश पंजाब के खिलाफ मोहाली में खेले गए मैच में धीमी ओवर गति के कारण लगाया गया है। हालांकि यह उनकी टीम का आईपीएल की आचार संहिता के तहत न्यूनतम ओवर रेट अपराधों से संबंधित सत्र का पहला अपराध था। इसलिए कोहली पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को खेले गए आईपीएल के 28वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के डिविलियर्स और स्टॉयनिस ने आखिरी ओवरों में धुंआधार बल्लेबाजी कर किंग्स एकादश पंजाब को हरा दिया था।किंग्स एकादश पंजाब को उसके घर में 8 विकेट से हरा इस सत्र की पहली जीत दर्ज की थी। पंजाब ने बेंगलुरु के सामने जीत के लिए 174 रनों का लक्ष्य रखा था, जवाब में बेंगलुरु ने 19.2 ओवरों में 2 विकेट पर 174 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया था।