Fri. Apr 26th, 2024

स्पिन गेंदबाज सुनील नारायण के गेंदबाजी एक्शन पर उठे सवाल

Share this News

कराची, 16 मार्च (हि.स.) । पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के दौरान वेस्टइंडीज के स्पिन गेंदबाज सुनील नारायण के गेंदबाजी एक्शन की रिपोर्ट की गई है। पीएसएल में 14 मार्च को लाहौर कलंडर्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच खेले गए मैच के दौरान नारायण के गेंदबाजी एक्शन की रिपोर्ट की गई । इसके बाद उन्हें पीएसएल की वॉच लिस्ट में रखा गया है, अब टूर्नामेंट में फिर से उनके एक्शन की रिपोर्ट होने पर उन्हें टूर्नामेंट में गेंदबाजी करने से रोक दिया जाएगा। नारायण के एक्शन की आधिकारिक रिपोर्ट वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को दे दी गई है। पीएसएल में नारायण लाहौर कलंडर्स की तरफ से खेल रहे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक बयान में कहा, “नारायण को पीएसएल की चेतावनी सूची में रखा गया है, फिलहाल वह टूर्नामेंट में अपनी टीम के लिए खेल सकते हैं। अवैध गेंदबाजी एक्शन को लेकर पीएसएल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नियमों का पालन करता है,जिसके अनुसार यदि चेतावनी सूची में शामिल गेंदबाज की दोबारा शिकायत की जाती है तो टूर्नामेंट में उसे गेंदबाजी करने से रोक दिया जाता है।” उल्लेखनीय है कि पूर्व में कई बार नारायण के गेंदबाजी एक्शन की शिकायत की जा चुकी है। वर्ष 2014 में चैम्पियंस लीग टी-20 टूर्नामेंट के दौरान दो बार उनके गेंदबाजी एक्शन की शिकायत की गई थी, जिसके बाद वह टूर्नामेंट के फाइनल में नहीं खेल पाए थे। इसके बाद गेंदबाजी एक्शन के कारण ही वह वर्ष 2015 में वेस्टइंडीज की विश्वकप टीम में भी नहीं चुने गए थे। हालांकि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में वापसी की थी,लेकिन वहां भी उनके गेंदबाजी एक्शन की शिकायत की गई थी।