आप ने की ”दिल्ली मांगे अपना हक” अभियान की शुरुआत

Share this News

नई दिल्ली, 01 जुलाई (हि.स.) । आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर रविवार से स्थानीय इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में ‘दिल्ली मांगे अपना हक’ अभियान की शुरुआत की। दोपहर तीन बजे से शुरू हुए तीन दिवसीय महासम्मेलन में राज्य के हर क्षेत्र से प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम के बाद इस मांग को लेकर आप ने जनता के बीच जाने का फैलसा किया है। इस दौरान पार्टी के तमाम नेता वहां मौजूद रहे। इसको लेकर आप सांसद संजय सिंह ने कहा, ‘भाजपा ने अपने चुनावी घोषणापत्र में दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की बात कही। दिल्ली की जनता ने सातों सांसद भाजपा को दिए। केंद्र में भी भाजपा की सरकार है, हम जानना चाहते हैं कि भाजपा ने दिल्ली की जनता के लिए अब तक क्या किया?’ पार्टी प्रवक्ता राघव चढ्ढा ने कहा कि दिल्ली की जनता हर साल 1 लाख करोड़ से ज्यादा का टैक्स देती है, जिसमें से केंद्र लगभग 325 करोड़ ही दिल्ली को लौटाता है। यदि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिला तो पूरा टैक्स दिल्ली के विकास कार्य पर खर्च होगा। दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा, ‘दिल्ली के लोग कहते हैं, हमारे बच्चों के लिए अच्छे सरकारी स्कूल बनाओ, दिल्ली की आप सरकार स्कूल बनाने के लिए ज़मीन मांगती है, उपराज्यपाल कहतें है नहीं दूंगा। दिल्ली के लोग कहते हैं, हमारे घर पर राशन डोर स्टेप डिलीवरी के ज़रिये भेजो, आप सरकार पूरा प्लान बना लेती है, एलजी कहते है नहीं भेजनें दूंगा।’ उन्होंने कहा कि देश के दूसरे राज्य में चुनी हुई सरकार को विकास के लिए सभी अधिकार मिलते हैं, लेकिन राजधानी दिल्ली की सरकार को आधा ही अधिकार हासिल है। क्योंकि केंद्र की अड़चनों के कारण तब तक दिल्ली का विकास अधूरा ही रह पाएगा। इसलिए आप कार्यकर्ता 03 जुलाई से 25 जुलाई के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर दिल्ली की जनता के नाम लिखा गया पत्र लेकर 10 लाख घरों तक जाएंगे और लोगों से इस पत्र पर हस्ताक्षर करवा कर उन्हें प्रधानमंत्री को भेजा जाएगा।