Fri. Apr 26th, 2024

कल नितिन गडकरी आएंगे आंध्र प्रदेश के अमरावती में

Share this News

अमरावती, 10 जुलाई (हि.स.) | केंद्रीय सड़क परिवहन और जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी बुधवार, 11 जुलाई को आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती पहुंचेंगे | मुख्यमंत्री चंद्रबाबू के साथ वे पोलावरम बांध की परियोजना पर समीक्षा बैठक करेंगे |
भारतीय जनता पार्टी से नाता तोड़ने के बाद पहली बार नितिन गडकरी चंद्रबाबू के साथ विचार-विमर्श करेंगे | राज्य सरकार की ओर से सिंचाई विभाग के अधिकारी अपने पूरी तैयारियां पूरी की है | मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने हाल ही में गडकरी को 10,000 करोड़ रुपये की केंद्र सरकार की राशि की मांग करते हुए एक पत्र लिखा था, जिसमें कहा गया था कि केंद्र के हिस्से की राशि में देरी से समय पर परियोजना पूरा होना संभव नहीं है । आंध्र प्रदेश के सिंचाई मंत्री उमा महेश्वरा राव ने आज दवा किया की राज्य सरकार से अब तक इस परियोजना में खर्च किये गए 2300 करोड़ रुपये आना बाकी है और पोलावरम परियोजना के लिए अथॉरिटी ने केंद्र को अपना बिल भेज दिया है |
बीजेपी नेता की यात्रा महत्त्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि टीडीपी सरकार ने परियोजना के लिए संशोधित लागत अनुमान (58,000 करोड़ रुपये) एनडीए शासन को प्रस्तुत किया है | सिंचाई मंत्री ने बताया कि अब तक 13,798 करोड़ इस बांध के लिए राज्य ने खर्च किया है और केंद्र सरकार `6,727 करोड़ की प्रतिपूर्ति (रैम्बुरसेमेन्ट ) मिली है |