अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प हो सकते है गणतंत्र दिवस-2019 के मुख्य अतिथि

Share this News

नई दिल्ली, 13 जुलाई (हि.स.)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भारत के गणतंत्र दिवस समारोह-2019 के मुख्य अतिथि हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि इस संबंध में बाकायदा निमंत्रण ट्रम्प प्रशासन को भेज दिया गया है। ट्रम्प से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भी अपने कार्यकाल में भारतीय गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि रह चुके हैं।
भारत के विदेश मंत्रालय से इस संबंध में पूछे जाने पर मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस मामले से इनकार नहीं किया और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प को न्यौता देने की बात का समर्थन भी नहीं किया है।
भारत हर साल गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन करता है, जिसका जिम्मा रक्षा मंत्रालय के पास होता है। इस आयोजन में हर साल दुनिया के किसी राष्ट्राध्यक्ष को मुख्य अतिथि बनाने का न्यौता दिया जाता है। पिछली बार भारत सरकार ने आसियान देशों के सभी राष्ट्राध्यक्षों को गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य अतिथि बनाया था। इससे पहले भी फ्रांस के राष्ट्रपति, सऊदी अरब के किंग सहित दुनिया की तमाम बड़ी हस्तियां भारतीय गणतंत्र दिवस समारोह की मुख्य अतिथि रह चुकी हैं।