Mon. Apr 29th, 2024

कोलकाता पहुंची सीबीआई की 10 सदस्यीय विशेष टीम

Share this News
No

कोलकाता, 08 फरवरी (‍हि.स.)। अरबों रुपये के चिटफंड घोटाला मामले में साक्ष्यों को मिटाने के आरोपित कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार से पूछताछ के पहले शुक्रवार सुबह सीबीआई की 10 सदस्यीय विशेष टीम कोलकाता पहुंच गई है। सुबह 9:30 बजे के करीब यह टीम दमदम हवाई अड्डे पर उतरी जहां से सीधे सॉल्टलेक के सीजीओ काम्प्लेक्स स्थित सीबीआई दफ्तर में पहुंची है।
उल्लेखनीय है कि सीबीआई के नवनियुक्त निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला के निर्देश पर देशभर से चुनिंदा 10 अधिकारियों की टीम गठित की गई थी जो अस्थायी तौर पर आगामी 20 फरवरी तक के लिए कोलकाता के आर्थिक अपराध शाखा की मदद करने के लिए पहुंचे हैं। यह शाखा बंगाल में चिटफंड घोटाले की जांच कर रही है।
सीबीआई सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि इस टीम में से कई लोग शिलॉन्ग जाएंगे जहां शनिवार को राजीव कुमार से पूछताछ होनी है। इसमें एक एसपी, तीन एएसपी, तीन डीएसपी और तीन इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी शामिल हैं। कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को गुरुवार को ही सीबीआई की टीम ने नोटिस भेजा था। उन्हें शनिवार को शिलॉन्ग के सीबीआई दफ्तर में पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा गया है।
उनसे पूछताछ करने वालों की टीम में सीबीआई के पूर्वी क्षेत्रीय संयुक्त निदेशक पंकज श्रीवास्तव, एसपी पार्थ मुखर्जी, डीएसपी तथागत वर्धन और दिल्ली से पहुंची 10 सदस्यीय टीम में से कुछ अधिकारी शामिल होंगे।
सीबीआई सूत्रों के हवाले से इस बात की पुष्टि की गई है कि राजीव कुमार से लगातार कई दिनों तक पूछताछ की जा सकती है क्योंकि राजीव कुमार से पूछताछ के ठीक दूसरे दिन कुणाल घोष को भी सीबीआई ने तलब किया है। उनसे रविवार को पूछताछ होनी है। उनसे पूछताछ के बाद सामने आए तथ्यों के आधार पर राजीव कुमार को दोबारा समन भेजा जा सकता है और उनसे दोबारा पूछताछ हो सकती है।