Wed. May 15th, 2024

गाजीपुर : युवा मतदाता ही बताएंगे, किसके सिर बंधेगा जीत का सेहरा

Share this News

गाजीपुर, 03 मई (हि.स.)। गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में 18 लाख 51 हजार 857 मतदाता 14 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 19 मई को करेंगे। यहां कुल मतदाताओं में बड़ी संख्या 12 लाख 64 हजार 106 मतदाता (लगभग 68%) (18 से 35 वर्ष) युवा वर्ग के हैं, जिन्हें अपना भविष्य स्वयं चुनना होगा। इसी कारण राजनीतिक दलों द्वारा युवाओं को लुभाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
कुल 14 उम्मीदवारों में भारतीय जनता पार्टी से मनोज सिन्हा, सपा-बसपा गठबंधन से बसपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी के अलावा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनीतिक दलों में अजीत प्रताप कुशवाहा इंडियन नेशनल कांग्रेस, कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया से भानु प्रकाश पांडेय, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से रामजी, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) से संन्तोष कुमार यादव आदि चुनाव मैदान में हैं।
जनपद के 18 लाख 51 हजार 857 मतदाता हैं। इनमें से 10 लाख 09 हजार 105 पुरुष व 8 लाख 42 हजार 685 महिला के अलावा 67 मतदाता थर्ड जेंडर के मतदाता हैं। सबसे खास बात यह है कि गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में 68% से भी अधिक मतदाता युवा वर्ग के हैं, जिन्हें अपना भाग्य चुनने का अवसर प्राप्त होगा। इसलिए सभी प्रमुख राजनीतिक दल उम्मीदवार युवाओं पर ही नजर बनाए हुए हैं।
सामान्य प्रेक्षक श्रीनिवास बन्दला की उपस्थिति में जिला निर्वाचन अधिकारी के.बालाजी द्वारा मान्यता प्राप्त एवं गैर मान्यता प्राप्त उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित होने के बाद राजनीतिक सरगर्मियां और बढ़ गयी हैं।