चुनावी चर्चा- एक मराठी मुलगी खुश, दूसरी नाराज और तीसरी…

Share this News

मुंबई, 09 अप्रैल (हि स)। चुनाव लड़ने के लिए टिकटों का बंटवारा किसी भी पार्टी के लिए यूं ही जंजाल नहीं बनता। इस तोहमत से तो कोई पार्टी नहीं बचती। कांग्रेस पार्टी ने इस बार चुनावी टिकट का लॉलीपाप मनोरंजन की दुनिया की दो हीरोइनों को दिखाया, जिसमें से उर्मिला ने बाजी मार ली, लेकिन दूसरी हीरोइन का नाराज होना तय हो गया। ये हैं शिल्पा शिंदे, जो कभी टीवी सीरियल भाभी जी घर पर हैं की भाभी जी के किरदार में लोकप्रिय रहीं, तो कभी बिग बास के घर में भयंकर फाइट में उलझी रहीं। जब चुनावी प्रक्रिया शुरु भी नहीं हुई थी, तो मनोरंजन की दुनिया की दो ग्लैमरस हीरोइनों ने सियासत का रुख किया था। खल्लास गर्ल ईशा कोप्पीकर को भारतीय जनता पार्टी का साथ मिला था, तो शिल्पा शिंदे को कांग्रेस का पंजा पसंद आया। दिलचस्प बात ये रही कि राजनीति का सफर करने वाली ये दोनों ही कन्याएं मराठी रहीं और दोनों को भरोसा था कि मराठी मुलगी के नाम पर दोनों मराठी जनता का वोट बंटोर लेंगे। भारतीय जनता पार्टी में ईशा कोप्पीकर को टिकट की चर्चा तक नहीं हुई और न ही अब तक वे कहीं प्रचार में नजर आ रही हैं। दूसरी ओर, शिल्पा शिंदे का भी तकरीबन यही हाल है। उनको कांग्रेस ने टिकट के नाम पर जो लालीपाप दिखाया था, वो एक और मराठी मुलगी, उर्मिला को मिल गया और शिल्पा ठगी रह गईं। अब कहा जा रहा है कि शिल्पा ने कांग्रेस के लिए कैंपेन करने से पहले मना कर दिया और फिर इतने पैसे मांग लिए कि कांग्रेसियों को बैरंग लौटना पड़ा। अब यहां तक बात सुनी जा रही है कि शिल्पा शिंदे से भाजपा भी संपर्क करना चाहती है, ताकि उर्मिला के खिलाफ उनसे कैंपेन कराया जा सके। क्या इसका मतलब ये लगाया जाए कि कुछ ही दिनों पहले कांग्रेस में शामिल शिल्पा शिंदे अब भाजपा का दामन थाम लेंगी? इसमें हैरानी की बात कहां से आ गई। हरियाणवी सपना चौधरी का मामला हुए बहुत दिन नहीं हुए, जब उन्होंने एक दिन जय राहुल गांधी बोला और अगले ही दिन मनोज तिवारी की जय जयकार करने लगीं। कहा तो यही जाता है कि राजनीति में कुछ भी हो सकता है। फिलहाल तो मुंबई में इन तीन मराठी हीरोइनों की सियायत के अलग अलग रंग चर्चा में हैं।