Mon. Apr 29th, 2024

छठे चरण वाले क्षेत्रों के लिए कुल 127 प्रत्याशी मैदान में, सातवें चरण के लिए 66 पर्चे दाखिल

Share this News

पटना, 26 अप्रैल (हि.स.)। छठे चरण वाले संसदीय क्षेत्रों में नाम वापसी के बाद कुल 127 प्रत्याशी मैदान में हैं जबकि सातवें चरण वाली लोकसभा सीटों लिए शुक्रवार को कुल 66 पर्चे दाखिल किये गये। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को छठे चरण वाले संसदीय क्षेत्रों में नाम वापसी की आखिरी तारीख को कुल 5 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिया है। छठे चरण वाले संसदीय क्षेत्र में वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, सीवान, महाराजगंज एवं गोपालगंज शामिल है। उन्होंने बताया कि पश्चिम चंपारण से 1, पूर्वी चंपारण से 3 एंव सीवान से 1 प्रत्याशी ने अपना नाम वापस लिया है। अब छठे चरण वाले संसदीय क्षेत्रों में कुल 127 उम्मीदवार बचे हैं ।
उन्होंने बताया कि सातवें चरण वाले संसदीय क्षेत्रों में नामांकन के पांचवे दिन कुल 66 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है। सातवें चरण वाले संसदीय क्षेत्रों में नालंदा, पाटलिपुत्र, बक्सर, जहानाबाद, पटना साहिब, आरा, सासाराम, काराकाट लोकसभा क्षेत्र तथा डेहरी विधानसभा क्षेत्र शामिल है। उन्होंने बताया कि नालंदा में 10 उम्मीदवारों राम चरित्र प्रसाद सिंह, हम से अशोक कुमार आजाद, अशोक कुमार, जदयू से कौशलेंद्र कुमार, सुरेन्द्र सिंह, राम चन्द्र सिंह, रजनीश कुमार पासवान, उषा देवी, ब्रह्मदेव प्रसाद एवं सोहावन प्रसाद ने पर्चा दाखिल किया। पटना साहिब में कुल 6 उम्मीदवारों भाजपा से रविशंकर प्रसाद, अरविन्द कुमार, कुमार रौनक, शंकर चरण त्रिपाठी, विष्णुदेव, तथा बिरेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ने पर्चा दाखिल किया।
पाटलिपुत्र कुल 7 उम्मीदवारों इन्दू देवी मिश्र, ओमप्रकाश अग्रवाल, नीरज कुमार, मोहम्मद तौफिक अहमद, रमेश कुमार शर्मा, आप से शैलेष कुमार तथा बसपा से मोहम्मद कलीमुद्दीन ने पर्चा दाखिल किया। आरा से कुल 8 उम्मीदवारों शिवदास सिंह, राजगिरि भगत, भारत भूषण पाण्डेय, कृष्ण पासवान, बसपा से मनोज यादव, राज कुमार सिंह, राम राज सिंह तथा अनिल कुमार सिंह ने पर्चा दाखिल किया।
उन्होंने बताया कि सासाराम से कुल 5 उम्मीदवारों कांग्रेस से मीरा कुमार, धनराज पासवान, विद्या ज्योति, संजीव कुमार, तथा बसपा से मनोज कुमार ने पर्चा दाखिल किया । बक्सर से कुल 4 उम्मीदवारों बसपा से अश्विनी चौबे, राजद से जगदानंद सिंह, अरविन्द कुमार पाण्डेय, तथा ताफिर हुसैन ने पर्चा दाखिल किया। काराकाट से कुल 11 उम्मीदवारों सुरेश प्रसाद, चंदन कुमार ठाकुर, राम उग्र यादव, जदयू से महाबली सिंह, गोरख राम, दीपक कुमार, कुमार सौरभ, उषा शरण, नीलम कुमारी, वसुदेव हजारिका, तथा ज्योति रश्मि ने पर्चा दाखिल किया । जहानाबाद से कुल 8 उम्मीदवारों जदयू से चन्द्रेश्वर प्रसाद, अरविन्द कुमार, सत्येन्द्र प्रसाद यादव, मंजय कुमार, भाकपा (माले) से कुन्ती देवी, कंचन कुमार, रामजी केवट, तथा शाम नारायण सिन्हा व डेहरी विधानसभा क्षेत्र से कुल 3 उम्मीदवारों भाकपा से बृजमोहन सिंह, रामगोबिन्द धर दूबे, तथा प्रदीप कुमार जोशी ने पर्चा दाखिल किया।