छत्तीसगढ़ः 13 नक्सलियों ने एसपी के समक्ष किया समर्पण

Share this News

कोण्डागांव(छत्तीसगढ़ ), 29 सितंबर (हि.स.)। राज्य शासन के पुनर्वास और आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर 29 सितंबर की सुबह 13 नक्सल संगम सदस्यों ने समर्पण किया।
समर्पण के दौरान उन्होंने बताया कि जनजागरण अभियान से प्रेरित होकर समाज के मुख्यधारा में शामिल होने चाहते है, और आत्मसमर्पण कर रहे है। समर्पण करने वाले सभी 13 संगम सदस्यों ने कोण्डागांव पुलिस अधीक्षक अरविंद कुजुर, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कपिल चंद्र और मर्दापाल थाना प्रभारी एसआई मुकेश शर्मा के समक्ष समपर्ण किया ।
उधर, पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिला पुलिस बल नक्सलियों के गढ़ कहे जाने वाले ग्राम कुधूर में पुलिस संगवारी कार्यक्रम चलाकर मुख्य धारा में भटक चुके लोगों को मुख्य धारा में जोड़ने और जनजागरण अभियान चला रही है। इसके चलते नक्सली संगठन लगातार दबाव महसूस कर रहे है। इसी का नतीजा है कि, छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास, आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर 29 सितंबर की सुबह मर्दापाल थाना में 13 नक्सल संगम सदस्यों ने आत्मसमर्पण कर दिया। इनकी माने तो वे नक्सलियों के साथ कई कार्य कर चुके है। आत्मसमर्पण करने वालों में सुदराम का गनमैन भी शामिल है।
आज समर्पण करने वाले नक्सली संगठन के सदस्यों के नाम इस प्रकार हैं। पुलिस अधीक्षक अरविंद कुजुर ने बताया कि की समर्पण करने वालों में सुदराम का गनमैन फूलसिंह कश्यप (22) पिता सिलीधर समेत, तुलसी (35) पिता रामधार कश्यप, लिमसू कश्यप (23) पिता बोदीराम, रजमन कश्यप (29) पिता गनस, चेयतु राम कश्यप (28) पिता कोमटी, फूलसिंह कश्यप (22) पिता बदर, रैयसिंह (32) पिता सिलीधर, हाड़ी राम यादव (32) पिता मंगु राम, खुटीराम (27) पिता भगत राम, रमेश राम कश्यप पिता (20) जमलू, सुब्रत (32) पिता घनस, गोबरु कश्यप (32) पिता अंतराम और सनत राम कश्यप (30) कोमटी शामिल हैं।