Tue. Sep 30th, 2025

जदयू ने सीतामढ़ी में उम्मीदवार बदला

Share this News

पटना,03 अप्रैल (हि.स.)। जदयू ने बुधवार को सीतामढ़ी में अपना लोकसभा प्रत्याशी बदल दिया। पार्टी ने डॉ.बरुण कुमार की जगह बिहार के पूर्व पर्यटन मंत्री सुनील कुमार पिंटू को सीतामढ़ी से पार्टी का उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है। यह घोषणा आज पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पार्टी के नेता और सरकार में मंत्री ललन सिंह ने की। सुनील कुमार पिंटू भाजपा के नेता थे जिन्हें आज ललन सिंह ने जदयू कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पहले पार्टी की सदस्यता दिलाई और इसके बाद उन्हें सीतामढ़ी से लोकसभा का जदयू प्रत्याशी बनाने का एलान किया। गौरतलब है कि ललन सिंह जदयू की तीन सदस्यीय प्रत्याशी चयन समिति के सदस्य हैं।इस समिति के दो अन्य सदस्य हैं बिजेंद्र यादव और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह।