Wed. May 15th, 2024

यूएई के जायेद मेडल से सम्मानित किए जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी

Share this News

अबु-धाबी, 04 मार्च (हि.स.)। संयुक्त राष्ट्र अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायेद अल नाहयान ने गुरुवार को यह घोषणा की कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को यहां के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार जायेद मेडल से सम्मानित किया जाएगा।
यह सम्मान राजाओं, राष्ट्रपति और राज्य प्रमुखों को दिया जाता है। मोदी का चयन भारत और अमीरात के साथ संंबंधोंं को मजबूत करने के लिए दिया जा रहा है। इससे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को इस सम्मान से नवाजा जा चुका है।
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान भारत के दौरे पर आए थे। उस दौरान दोनों देशों का कहना था कि ऐसे देशों पर ‘हर संभव दबाव’ बनाने की जरूरत है जो आतंकवादी गतिविधियों को समर्थन देते हैं। भारत और संंयुुक्त अरब अमीरात ने द्विवार्षिक शिखर बैठकों और सामरिक भागीदारी परिषद के गठन पर भी सहमति जताई थी।