जीडी कॉलेज बेगूसराय के एनएसएस के स्वयंसेवकों ने मनाया योग दिवस

Share this News

बेगूसराय- जीडी कॉलेज बेगूसराय के एनएसएस के स्वयंसेवकों के द्वारा अपने घरों में योग दिवस मनाया गया। प्रत्येक वर्ष योग दिवस महाविद्यालय में मनाया जाता था ,लेकिन कोरोना जैसी भीषण महामारी के कारण महाविद्यालय बंद है। इसलिए सभी स्वयंसेवकों ने अपने घर पर ही सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए योग किया। योग करते हुए सभी काफी उत्साहित थे स्वयंसेवकों ने कपालभाति, अनुलोम विलोम, भ्रामरी प्राणायाम,शीतली प्राणायाम,ध्यान, समाधि, आसन , भुजंगासन, मयूरासन,मंडूकासन, शीर्षासन, प्राण मुक्तासन, वीरासन, त्रिकोणासन, योगमुद्रा, गरुड़ासन, व्याघ्रासन जैसे विभिन्न प्रकार की योग करके समाज को योग से होने वाले फायदे से अवगत भी कराया। एनएसएस के अनुशासित स्वयंसेवक शशि कुमार ने योग को अपनी कला के माध्यम से बहुत ही अच्छे तरीके से बताया कार्यक्रम अधिकारी डॉ सहर अफ़रोज़ ने बताया कि हमारे जीडी कॉलेज बेगूसराय के एनएसएस के स्वयंसेवक बहुत अनुशासित है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को लेकर स्वयंसेवकों में एक जबरदस्त उत्साह का माहौल था हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी स्वयंसेवकों ने योग के माध्यम से समाज को जागरूक किया और योग से होने वाले फायदे भी बताए। योग को हमे अपने दिनचर्या में शामिल करना चाहिए, योग करने से हमें शांति भी मिलती है, योग हमारे जीवन का आधार है, हमें प्रतिदिन सुबह में योग करना चाहिए।मौके पर वरिष्ठ स्वयंसेवक अनुराग कुमार, अजीत भारती, शशि कुमार, सोनू , शुभम, नूतन ,अंशु, अभिषेक, राजदीपक, बबलू, अनुज, सोनाली, तमन्ना, कौशिकी , सागरिका वत्स, शालिनी वत्स, दीपिका, मौसम, सुगंधा, आशुतोष,पंकज, सज्जन, शिवम, दीपा, अमरजीत, ज्ञानदीप, मदन, नीरज , शाकिब, तौहीद, विशाल, सारिया शाहीन, मुरारी, आदित्य, शांतनु , राज्यवर्धन सहित सभी स्वयंसेवकों ने योग किए।