Wed. May 15th, 2024

तेजप्रताप से खौफजदा मनोझ झा ने उन्हें बागी मानने से किया इंकार

Share this News

पटना, 04 मई (हि.स.)। लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप के भय का ही यह असर है कि राजद के तमाम बड़े रहनुमा उनके बागियाना रुख पर या तो खामोशी बरत रहे हैं या फिर उनकी कारगुजारियों को पार्टी के खिलाफ मानने से ही इन्कार कर रहे हैं। अब इन नेताओं की सूची में राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद मनोझ झा का भी नाम जुड़ गया है। शनिवार को उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि तेज प्रताप यादव ने पार्टी का अनुशासन नहीं तोड़ा है। उन्होंने जो भी काम किया है वह पार्टी दायरे में रह कर किया है। गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव जहानाबाद और शिवहर लोकसभा क्षेत्र से अपने उम्मीदवार के पक्ष में लगातार मुहिम चला रहे हैं। शिवहर से तो उनके उम्मीदवार का नामांकन रद हो गया है लेकिन जहानाबाद से अपने उम्मीदवार चंद्र प्रकाश को जिताने की अपील वह सार्वजनिक चुनावी सभाओं में लगातार कर रहे हैं। इतना ही नहीं ,वह जहानाबाद से राजद के उम्मीदवार सुरेंद्र यादव को तस्कर तक करार देते हुये वहां के मतदाताओं से उन्हें खारिज करने की अपील कर रहे हैं। और तो और, सारण लोकसभा क्षेत्र से वह अपने ससुर व राजद के उम्मीदवार चंद्रिका राय के खिलाफ भी बयानबाजी कर चुके हैं और उनकी शिकस्त सुनिश्चित करने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर भी लगा रहे हैं। इसके बावजूद राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज जा को इसमें कोई गड़बड़ी नजर नहीं आ रही है। राजद में एक धड़े को तेज प्रताप यादव का पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के प्रति व्यवहार के साथ -साथ मनोज झा की तेजी से उन्नति रास नहीं आ रहा है। ऐसे नेताओं का कहना है कि मनोज झा हवा का रुख देखकर बात करने में माहिर है। उन्हें पता है कि यदि वह तेज प्रताप के खिलाफ कुछ भी कहेंगे तो सीधे उनके निशाने पर आ जाएंगे। इसलिए उन्हें तेज प्रताप के बागियाना रुख में कोई बुराई नजर नहीं आ रही है जबकि उनका लालू राबड़ी मोर्चा सीधे तौर पर राजद के साथ-साथ महागठबंधन को भी डैमेज कर कर रहा है।