बिहार की चीजों की ब्रांडिंग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करेंगे भारतीय राजदूत

Share this News

पटना, 29 जून (हि. स.)। बिहार दौरे पर आए पांच देशों के भारतीय राजदूतों ने बिहार के कई चीजों की ब्रांडिंग बाहर के देशों में करने की बात कही है। राजदूतों ने कहा है कि बिहार में ऐसी कई बेहतरीन चीजें बनती हैं जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान नहीं मिल पाई है। इससे उन्हें बड़ा बाजार मिल सकेगा और इसके उत्पादकों को लाभ होगा। यह बातें पटना स्थित बिहार फाउंडेशन पहुंचे पांच देशों के भारतीय राजदूतों ने शुकवार को कहीं। पिछले कुछ दिनों से सात देशों में कार्यरत भारतीय राजदूत बिहार दौरे पर हैं। बुधवार को इन सभी ने राज्यपाल और सीएम से मुलाकात की थी। बिहार परिदर्शन पर आए भारतीय राजदूतों में अधिकतर बिहार के हैं । उन्होंने भारतीय विदेश नीति में राज्यों की सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से बिहार के विभिन्न स्थलों का भ्रम्रण किया और बिहार कृषि पद्धति की तारीफ की है। इससे पूर्व बिहार फाउंडेशन में भारतीय राजदूतों को बिहार के निवेश आयुक्त सह बियाडा के प्रबंध निदेशक आरएस श्रीवास्तव ने गुरुवार को उन्हें बिहार की खासियतों की जानकारी थी। उन्होंने इसका वीडियो प्रजेंटेशन दिखाया जिसमें बिहार के व्यंजन, यहां महिला सशक्तिकरण पर किए जाने वाले काम और कई कलायें शामिल थी। इसके साथ ही बातचीत के दौरान बिहार के खाजा, बालूशाही, लिट्टी-चोखा, सुजनी कला और मधुबनी पेंटिंग की भी चर्चा हुई। सभी भारतीय राजदूतों ने निवेश आयुक्त से कहा कि वे सभी व्यंजनों और कला की विवरणी के साथ सैंपल भेजें। इसे वे अलग-अलग देशों में प्रदर्शनी लगाएंगे। इससे इन वस्तुओं का प्रचार-प्रसार होगा। साथ ही एनआरआई की युवा पीढ़ी को भी अपने बिहार की बेहतरीन वस्तुओं की जानकारी मिल सकेगी। बिहार दौरे पर आए सात भारतीय राजदूतों में बहरीन से आलोक कुमार सिन्हा, यूक्रेन से मनोज कुमार भारती, नामीबिया से युक्त कुमार तूहिन, मेक्सिको से मुक्तेश कुमार परदेशी, कजाखस्तान से प्रभात कुमार, सूडान से रवींद्र प्रसाद जायसवाल और सेनेगल से राजीव कुमार शामिल हैं।