Thu. May 16th, 2024

बेगूसराय की फिजाओं में गूंजा ‘हम देते आये हैं आजादी, हम फिर से देंगे आजादी’

Share this News

बेगूसराय,30मार्च (हि.स.)। जेएनयू प्रकरण के दौरान बीहट निवासी छात्रनेता कन्हैया कुमार ने ‘हमें चाहिए आजादी, आजादी-आजादी’ का नारा दिया था। इस नारे की चर्चा पूरे देश में हुई। अब बीहट की घरती से ही राष्ट्रवादी युवाओं ने कन्हैया के इस नारे के जवाब में आजादी-आजादी का एक नया नारा दिया है जिसे सुनकर आमलोग ही नहीं गिरिराज सिंह भी चौंक गए। यहां के युवाओं ने नारा दिया है ‘मकबूल को दी थी आजादी। मेनन को दी थी आजादी। अफजल को दी थी आजादी। हम देते आये हैं आजादी, हम फिर से देंगे आजादी।’ ‘नक्सलवाद से आजादी, माओवाद से आजादी। क्षेत्रवाद से आजादी, जातिवाद से आजादी, देशद्रोहियों को देंगे आजादी।’ टीम के आयुष ईश्वर ने बताया कि यह केवल चुनावों के दौरान दोहराया जाने वाला नारा नहीं है। बल्कि, जन-जन के मन में टुकड़े गैंग के खिलाफ पल रहे गुस्से का रूप है। सेना के शौर्य पर प्रश्न चिन्ह उठाने वाले कैसे भूल रहे हैं कि सेना के जवानों ने ही मेनन, गाजी जैसे कितने आतंकियों को आजादी दी है। उन्होंने कहा कि न्याय व्यवस्था के खिलाफ तनकर खड़े होने वालों को याद रखना चाहिए कि जिस अफजल की बरसी पर वो मातम मनाते हैं उसे इस देश के सर्वोच्च न्यायालय ने आजादी दी है। स्वतंत्रता इस देश, यहां के राष्ट्रवाद की फिजाओं में घुला है। उस आजाद भारत में जो आजादी की मांग करते हैं, उन्हें हर एक राष्ट्रभक्त व्यक्ति आजादी देगा। चुनाव सभाओं में जिन्ना वाली आजादी मांगने वाले वामपंथ के पोस्टर वॉय शायद यह भूल रहे हैं कि यह देश एकता एवं अखंडता के मूल मंत्र पर चलता है। बेगूसराय ने अपने साहित्य से विश्व को एकीकरण का मंत्र दिया। वहां क्षेत्रवाद, जातिवाद की राजनीति नहीं चलेगी। टीम के प्रिंस सिंह भारत, अभिषेक राय, राघव सिंह, आर्यन सिन्हा, चन्द्रमणि सिंह, ललन सिंह, सोनू कुमार, रौनक कुमार, बादल कुमार एवं नंदन कुमार आदि ने बताया कि बीहट की यह धरती अपने क्रांतिकारी स्वभाव से जानी जाती है। उस बीहट की धरती पर मातारानी से आशीर्वाद लेकर जिस-जिस आजादी का संकल्प लिया है उसे पूरा करके रहेंगे।