यूपी में हुए पुलिस मुठभेड़ पर सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब

Share this News

नई दिल्ली, 02 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में पिछले एक साल में हुए पुलिस मुठभेड़ पर सुप्रीम कोर्ट ने आज राज्य सरकार से दो हफ्ते में जवाब मांगा है। एनजीओ पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज (पीयूसीएल) ने यूपी में पिछले एक साल में हुए करीब 500 एनकाउंटर में 58 मौतों को संदिग्ध बताते हुए एसआईटी जांच की मांग की है ।

याचिका पर सुनवाई करते हुए चीफ दीपक मिश्रा अध्यक्षता वाली बेंच ने नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा है। पीयूसीएल की तरफ से वकील संजय पारिख ने आरोप लगाया कि हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश में कम से 500 मुठभेड़ हुई हैं जिनमें 58 लोग मारे गए हैं। कोर्ट ने इस मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) को भी पक्षकार बनाने की मांग खारिज कर दी।