राष्ट्रपति बुधवार को छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे

Share this News

नई दिल्ली, 24 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बुधवार को छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे।

राष्ट्रपति सचिवालय ने मंगलवार को बताया कि 25 जुलाई को राष्ट्रपति एकीकृत खेती प्रणाली सुविधा हीरानार, जगदलपुर में किसानों और महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों से मिलेंगे। हीरानार में वह वनवासी कल्याण आश्रम स्कूल के छात्रों से भी बातचीत करेंगे। उसी दिन वह अटल बिहारी वाजपेयी शिक्षा शहर, जवांगा जाएंगे और सक्षम स्कूल के दिव्यांग छात्रों से मिलेंगे। वह एक बीपीओ का उद्घाटन भी करेंगे।

राष्ट्रपति 26 जुलाई को एक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल राष्ट्र को समर्पित करेंगे और बलिराम कश्यप मेमोरियल कॉलेज कैंपस, जगदलपुर में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे।