Sat. May 18th, 2024

बच्चे सही दिशा में ऊर्जा लगाकर माता-पिता के सपनों को करें साकार-मुखिया संगम बाबा

Share this News

बच्चे सही दिशा में ऊर्जा लगाकर माता-पिता के सपनों को करें साकार-मुखिया संगम बाबा

बी.बी.एन-डेस्क

इसुआपुर (सारण):- इसुआपुर में शहरी सुविधाओं से लैस संस्कारदीप इंटरनेशनल स्कूल में 72 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। वहीं गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूल के निदेशक सरोज कुमार गिरी उर्फ संगम बाबा ने झंडा-तोलन किया और सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी । झंडो-तोलन के बाद बच्चों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए मुखिया संगम बाबा ने कहा कि हमारा प्रयास है कि गाँव के बच्चों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करा अच्छी शिक्षा-दीक्षा दी जाये। ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में जो प्रतिभा है उसमें और निखार आ सके । वहीं संगम बाबा कहा ने कहा कि कोरोना के प्रभाव से सबसे ज्यादा छात्र- छात्राओं की शिक्षा बाधित हुई है जिसकी क्षतिपूर्ति के लिये बच्चों के शिक्षा पर शिक्षकों को ज्यादा मेहनत करनी होगी ।वहीं आप सभी बच्चों का भी कर्त्तव्य बनता है की सही दिशा में अपने ऊर्जा को लगाकर अपने माता-पिता के सपनों को साकार करें। और अपने गाँव, प्रखंड का नाम रौशन करें। वहीं पिपरहियाँ बाजार

स्थित सुर्या कोंचिंग सेन्टर में मुखिया संगम बाबा ने झण्डोत्तोलन किया व सहवाँ पंचायत भवन प्रांगण में मुखिया मनोज साह और डटरापुरसौली पंचायत भवन के प्रांगण में भी मुखिया संगम बाबा ने झंडा फहराया व लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाईयाँ दी। मौक़े पर चंदन कुमार, दिलिप राय, शैलेन्द्र राय, विकास बाबा, गुलफाम अंसारी, सहिदुल्लाह अंसारी, बिरेन्द्र साह, सोनालाल मांझी, टुन्नू सिंह, अंसार अहमद सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।