विद्यार्थी परिषद के 72 वें स्थापना दिवस पर नगर इकाई अंधराठाढ़ी के कार्यकर्ताओं के द्वारा संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन

Share this News

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 72वें स्थापना दिवस के अवसर पर नगर इकाई अंधराठाढ़ी के कार्यकर्ताओं के द्वारा संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पण कर किया गया। मुखवाक्ता आशुतोष मिश्र ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने सनातन धर्म का परचम पूरे विश्व में लहराया था, शिकागो धर्म सभा सम्मेलन में स्वामी जी ने कुछ ही समय में अन्य धर्मावलंबियों को यह मानने पर मजबूर कर दिया कि सनातन धर्म से अच्छा कोई धर्म नहीं है। उन्होंने बताया स्वामी जी के भाषण के पहले शब्द मेरे अमेरिकी भाइयों एवं बहनों ने पूरे सभा का मन मोहित कर लिया। आशुतोष ने कहा कि आज के युवाओं को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को मानना चाहिए और उनके पद चिन्हों पर चलकर अपने दिल में राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत करना चाहिए। संकष्टी कार्यक्रम में सह छात्र प्रमुख मनीष झा,कोषाध्यक्ष नंदन कुमार, भास्कर मिश्रा, अतुल मिश्रा, विकास ठाकुर, राघव ठाकुर ,शिवम झा, रूपेश कुमार धीरज कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे