बी.एड कॉलेज के अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय में जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत मानव श्रंखला का आयोजन कुछ इस तरह किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के व्याख्यातागणों ने कहा कि वर्तमान समय में कई प्रजाति के जीव जंतु एवं वनस्पतियां अर्थात् पेड़ पौधे विलुप्त हो रहे हैं जो प्रकृति के संतुलन के लिए बहुत ही भयावह है ऐसे में मनुष्य होने के नाते हमारी जिम्मेदारी बहुत बढ़ जाती है,अपने आसपास के वनस्पतियों एवं जीव-जंतुओं की रक्षा करने का संकल्प लें। जहाँ भी पौधारोपण हो उसकी सलामती की भी जिम्मेदारी लेनी होगी तभी पौधा पेड़ के रूप में विकसित होगा। पानी जीवन यापन के लिए बहुत जरूरी हैं, इसलिए जल का संचय करें, पानी बचाने के लिए समुचित व्यवस्था करें नहीं तो आनें वाली पीढ़ी हमें कभी माफ नहीं करेगी।
इस दौरान सभी ने जल जीवन हरियाली हो धरती पर खुशहाली हो तथा पेड़ लगाएं जीवन बचाएं इस धरती को स्वर्ग बनाया जैसे अन्य नारे भी लगाए ।
इस अवसर पर महाविद्यालय की वरीय अध्यापिका श्रीमती मधुलिका लाल, वरीय व्याख्यातागण अभय सिंह, इंदरजीत सिंह, मुकेश कुमार, अजय प्रभात, डा॰ कनिष्क कृष्ण, रुद्र नारायण शर्मा, डा॰ रत्नेश कुमार रत्न, डा॰ कनिष्क कृष्ण, तथा प्रशिक्षुगण में पंकज तिवारी, अभिषेक राज, प्रकाश कु॰, बजरंगी सिंह, आदि उपस्थित थें।