Fri. May 17th, 2024

बाबा धर्मनाथ धनी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन…

Share this News

अर्पित राज की रिपोर्ट

बाबा धर्मनाथ धनी क्रिकेट टूर्नामेंट धर्मनाथ मंदिर खेल मैदान मैं आगाज हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन राजद के जिला महासचिव अभिषेक यादव उर्फ सोनू राय ने किया। इस कार्यक्रम में धर्मनाथ मंदिर के महंत बिंदेश्वरी महाराज ,कन्हैया सिंह, राजेश चौहान बतौर अतिथि शामिल थे। टूर्नामेंट के उद्घाटन करने के बाद जिला महासचिव राजद अभिषेक यादव उर्फ सोनू राय ने कहा कि जिला ,राज्य एवं देश में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। वर्तमान केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार ऐसे खिलाड़ियों का सहयोग ही नही करना चाहती है। जिन्हें खेल से प्यार है और जो समर्पण भाव से खेलते हैं। खेलों का युवाओं के जीवन में मुख्य स्थान होना चाहिए। खेलकूद व्यक्तित्व के विकास का एक महत्वपूर्ण माध्यम है।
उन्होंने कहा कि अपने व्यस्त कार्यक्रम से खेलों के लिए समय निकालें, खेलकूद को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि आज हम गणमान्य खिलाड़ियों के बीच है, मुझे विश्वास है कि इन्होंने कई बाधाओं का सामना किया होगा, लेकिन हार नहीं मानी और आज अपने आप को दूसरों से अलग साबित कर पाए। , ‘जिला ,राज्य ,देश में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। हमारा युवा राष्ट्र है और हम खेल के क्षेत्र में और बेहतर कर सकते हैं।’उन्होंने कहा कि जब हम कहते हैं कि भारत का स्थान दुनिया के मंच पर बढ़ रहा है, इसका केवल यह अर्थ नहीं है कि सिर्फ हमारी सेना मजबूत हो रही है या अर्थव्यवस्था सुदृढ़ हो रही है। इसमें भारत के ऐसे लोग भी शामिल है, जिन्होंने विशिष्ट पहचान बनाई है। इनमें वैज्ञानिक, कलाकार, खिलाड़ी शामिल हैं। मैच कटरा की टीम और रतनपुरा के बीच हुआ,कटरा का टीम 7 विकेट से विजई हुई। जिसे पुरस्कार भी दिया गया। इस टूर्नामेंट के आयोजक कुंदन राय ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं धर्मवीर गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया ।जबकि कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन आशीष कुमार ने किया।