बरसात का पानी घरों में घुसने से बढ़ गई परेशानी, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Share this News

बरसात का पानी घरों में घुसने से बढ़ गई परेशानी, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

रिपोर्ट -अभिषेक कुमार 

सारण-गड़खा प्रखंड के वार्ड नंबर 5 में नाला नहीं बनने के कारण लोगों के घरों में जलजमाव व पानी घुसने लगी है। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया। पंच मनोज राय शंभू राय श्रीभगवान राय रामकेवल राय,सत्येंद्र कुमार अमरनाथ राय राकेश राय रमेश राय संजय सिंह मदन भगत जुम्मा द्दीन राजेश्वर भगत चंद्रिका राय भरत राय विक्की कुमार यादव समेत अन्य ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत वार्ड में पानी टंकी व पाइप लाइन का काम आधा अधूरा हुआ, परंतु नली गली के तहत नाला

का निर्माण नहीं किया गया। जिससे लोगों से घर से निकलने वाली पानी तथा पुलिया नहीं होने के कारण बरसात का पानी लोगों के घरों में प्रवेश कर रहा है। जिससे लोगों की काफी परेशानी हो रही है। देश आजादी से लेकर अब तक इस वार्ड में पुलिया नहीं बानी बरसात व नाले की पानी घर, बरामदे और पशुशाला में घुसने से इंसान के साथ-साथ मवेशियों को भी परेशानी हो गई है। इसको लेकर वार्ड, मुखिया, विधायक, मंत्री समेत अन्य वरीय पदाधिकारियों को कई बार सूचना दिया गया परंतु कोई सुनने को तैयार नहीं है। छपरा रोड और खुदाई बाग रोड में दो पुलिया निर्माण के बाद जल निकासी की

समस्या समाप्त हो जाएगी। बरसात के दिनों में 3 महीने तक जल जमाव होने से आसपास के ग्रामीण बीमार भी पड़ते हैं,परंतु विभाग एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा इस पर सुनवाई नहीं किया जा रहा है। यदि यथाशीघ्र इस कार्य पर इसका निपटारा नहीं किया गया तो जल्द ही ग्रामीण चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने को बाध्य होंगे।