Mon. May 20th, 2024

सरायबक्स में बाढ़ से दर्जनों जगह सड़क हुई ध्वस्त,ग्रामीण में आक्रोश

Share this News

सरायबक्स में बाढ़ से दर्जनों जगह सड़क हुई ध्वस्त,ग्रामीण में आक्रोश

रिपोर्ट- अभिषेक कुमार

अमनौर प्रखंड के रायपुरा पंचायत के वार्ड नं 12 सरायबक्स में दर्जनों गांव को जोड़ने वाला संपर्क पथ का बाढ़ में दर्जनों जगहों पर ध्वस्त होने बुरा हाल हो गया है। यह सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। गड्ढे में सड़क है या सड़क में गड्ढे इसकी पहचान कर पाना मुश्किल हो गया है। जिससे इस सड़क से लोगों के आवागमन में घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर वाहन हिचकोले खाते चलते हैं, तो पैदल यात्री ठोकर खाते हैं। जब जब विधानसभा या पंचायत चुनाव की बारी आती है तो ग्रामीणों के लिए यह मुद्दा बन जाती है।ग्रामीणों में सड़क को लेकर आक्रोश व्याप्त है। जाहिर हो, यहां

ग्रामीणों को सबसे ज्यादा परेशानी बारिश होने पर होती है। सड़क पर निकले गडढ़े में पानी भर जाने से आवागमन पूरी तरह अवरुद्ध हो जाता है। हद यह है कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे सात निश्चय योजना के अंतर्गत पक्की सड़क निर्माण की योजना भी यहां नहीं पहुंच पाई है। ग्रामीण कहते हैं कि सरायबक्स यादव टोला से गुजरने वाली सड़क पर चलने वाहनों का गडढ़े में दुर्घटना होना आम बात हो गई है। इस मार्ग की लंबाई करीब डेढ़ दो किलोमीटर है। इस मार्ग का निर्माण कार्य 10 साल पहले पंचायत के अंतर्गत हुआ था। तब वहां सोलिग का कार्य हुआ था जो आजतक पक्कीकरण की बाट जोह रहा है।