बढ़ते अपराध,भ्रष्टाचार व मजदूरों के पलायन को रोकने में सरकार विफ़ल-संगम बाबा 

Share this News

बढ़ते अपराध,भ्रष्टाचार व मजदूरों के पलायन को रोकने में सरकार विफ़ल-संगम बाबा

नवनीत कुमार मिश्रा

इसुआपुर सारण विकास व सुशासन के नाम पर जनता को ग़ुमराह करने वाले आज फिर से विकास के नाम पर आपके बीच आएंगे। और मासूम जनता को सुहाने सपनें दिखाकर सिर्फ ठगने का काम करेंगे। तरैया के जनता अब जग चूकि है, और ऐसे जनप्रतिनिधि को जवाब देने के लिए तैयार है

मैं जनता जनार्दन व युवा साथियों के क़दम से कदम चलने को तैयार हूं। उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने इसुआपुर के महुली, डोईला, रामपुर अटौली, कुम्हैला, छपिया समेत आधा दर्जन गांवों में जनसम्पर्क व लोंगो के समस्या सुनने के दौरान कहीं। वहीं संगम बाबा ने बताया कि वर्तमान सरकार बढ़ते अपराध को रोकने और जनता से किये वादे को निभाने में विफ़ल है। सरकार पहले से किये वादे तो निभा नहीं पाई, और अब नए वादे कर रहीं है। मौक़े पर आशीष मिश्र, बीरबल महतो, सोनू बैठा, प्रकाश भारती, राजकुमार सिंह, बिजय मांझी, श्यामसुंदर साह, राजदेव यादव, अंतेश साह, रमेश साह, रंभू मांझी, आदित्य सिंह, नितेश यादव मौजूद थें।