Sat. Apr 27th, 2024

बज़्म-ए-हबीब” संस्था ने 21″कोरोना वारियर्स” को सम्मानित किया

Share this News

अर्जुन सिंह की रिपोर्ट

गोपालगंज। बरौली प्रखण्ड की साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था “बज़्म-ए-हबीब” ने कोरोना वैश्विक महामारी के कारण लाॅकडाउन की स्थिति में विभिन्न क्षेत्र के व्यक्तियों को समाज और आम जनों के हित में निरंतर अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने तथा प्रसंशनीय योगदान के लिए “कोरोना वारियर्स सम्मान” से सम्मानित किया। देश के विभिन्न प्रदेशों के कुल 21 कोरोना योद्धाओं को सम्मान-पत्र आॅनलाइन देकर संस्था के सचिव सह मशहूर शायर और समाजसेवी ऐनुल बरौलवी द्वारा सम्मानित किया गया।


“कोरोना वारियर सम्मान” से अलंकृत होने वालों में बिहार के गोपालगंज ज़िला से समाजसेवी और वरिष्ठ पत्रकार डाॅ० आदम अली , त्रिभुवन नाथ मिश्रा एवं संजय पाण्डेय , सिवान ज़िला से चिकित्सक एवं समाजसेवी डाॅ० अशरफ़ अली तथा शिक्षक एवं समाजसेवी डाॅ० मन्नू राय , सारण ज़िला से समाजसेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार गुड्डू राय , ई० कमाल अशरफ़ , अर्जुन सिंह , संजय भारद्वाज , विद्या भूषण श्रीवास्तव , अली ज़ाकिर , कमलाकर उपाध्याय , किशोर कुमार तथा समाजसेवी म० सुल्तान हुसैन इदरीसी , सत्य प्रकाश , छपरा सदर प्रखंड कर्मचारी मो० रियाज़ुद्दीन अहमद तथा पूर्वोत्तर रेलवे छपरा जंक्शन रेलवे स्टेशन की महिला कर्मचारी सोनाली कुमारी , छत्तीसगढ़ राज्य के दुर्ग ज़िला से समाजसेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार अशोक श्रीवास्तव , उत्तर प्रदेश के मथुरा ज़िला से वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी भोलेश्वर उपमन्यु तथा मेरठ ज़िला से समाजसेवी एवं सम्पादक संतराम पाण्डेय और देश की राजधानी नई दिल्ली से समाजसेवी एवं दैनिक समाचार पत्र के सम्पादक शिव विनायक शर्मा आदि हैं।


“बज़्म-ए-हबीब” संस्था की अध्यक्षा शाफ़िया हसन , कार्यकारी अध्यक्ष ई० नोमान अहमद अंसारी और कोषाध्यक्ष ई० शाहिद हसन आदि ने सम्मानित सभी “कोरोना वारियर्स” को दिली मुबारकबाद पेश किये हैं। सभी ने कहा है कि विकट परिस्थितियों में इन योद्धाओं का योगदान बहुत ही महत्वपूर्ण है। इनकी जितनी तारीफ़ की जाए कम है। संस्था के सचिव सह मशहूर शायर एवं समाजसेवी ऐनुल बरौलवी भी इन कोरोना योद्धाओं के सुखद जीवन और उज्जवल भविष्य की कामना किए हैं।