Sun. Apr 28th, 2024

बनियापुर (सारण) भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाए श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस

Share this News

रिपोर्ट-विट्टू कुमार /नवनीत मिश्रा

पुछरी बाजार के एसपीएस पब्लिक स्कूल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का मनाया गया बलिदान दिवस।

जनसंघ के संस्थापक शिक्षाविद, चिन्तक राजनेता और उन्हें प्रखर राष्ट्रवादी के रूप में जाना जाता है एक देश में दो विधान दो निशान दो प्रधान नहीं चलेंगे कनाडा लेकर जम्मू-कश्मीर की स्वामी विकास हेतु धारा 370 और 35A कसम आप करने की प्रेरणा का बीजारोपण करने वाले जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी ही है ये बाते भाजपा के जिला उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह ने बताया उन्होंने कहा कि गलवान घांटी में हुए भारत के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया और 2 मिनट का मौन धारण किया गया उन्होंने बताया कि भारत 1962 का भारत नहीं रहा हमारे अब देश के जवान पूर्ण रूप शक्ति और बल के साथ चीन पर प्रहार करेंगे और 20 जवानों की शहादत की बदला जरूर लेंगे। हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से भारत की सेना को पूर्ण रूप से छूट दिया गया है ताकि हमेशा वह चीन को जवाब देने के लिए तैयार रहें और इसी के साथ चीन की जो प्रोडक्ट भारत में है उस पर पूर्ण रूप से बैन लगाया जाएगा हम सभी भाजपा कार्यकर्ता ने मिलकर संकल्प लिया है चीन की जो सामान बाजार में बिक रहा है उसका विरोध करेंगे ।
मौके पर उपस्थित भाजपा के वरिष्ठ नेता शशि भूषण सिंह भाजपा युवा नेता अजीत सिंह दक्षिणी मंडल अध्यक्ष बृजेश मिश्रा भाजयुमो युवा मोर्चा उपाध्यक्ष रणबीर राज सिंह आईटी सेल संयोजक राजीव पांडे युवा मोर्चा अध्यक्ष दीपक चतुर्वेदी किसान मोर्चा के अध्यक्ष नागेंद्र पाल सिंह विश्व नाथ ठाकुर बिरू बिट्टू कुमार कमल देव राय शिव जी राम मुकेश रंजन अरुण सिंह ज्ञांचन शर्मा अन्य लोग उपस्थित थे