Fri. Apr 26th, 2024

 मौसम विभाग ने 13 जिलों के लिए जारी किया कोल्‍ड डे का अलर्ट, कुछ जिलों में 20-21 को बारिश के आसार

Share this News

डेस्क रिपोर्ट

पूरे बिहार में सर्दी का सितम जारी है। पर्वतीय प्रदेश से आ रही उत्तरी पछुआ हवाओं से पटना सहित सूबे के अधिकतर जिलों में शीत दिवस की स्थिति हो गई है। 26 जिलों में पारा दस डिग्री से नीचे चला गया है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी नीचे आ गया है। मौसम की यह स्थिति अगले दो दिनों तक बने रहने के आसार हैं। पटना समेत 12 जिलों में मंगलवार के लिए कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है।

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य के अधिकतर भाग में धूप न निकलने और पछुआ हवा का प्रभाव बढ़ने से भारी कनकनी की स्थिति है। सबसे ठंडा दिन गोपालगंज में जबकि सबसे ठंडी रात औरंगाबाद में रही। दरअसल, पूरे सूबे में सतह से 1.5 किमी ऊपर तक आठ से दस किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बह रही उत्तरी पछुआ हवाओं से कनकनी बढ़ गई है। जिन बारह जिलों के लिए कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है उनमें पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, गोपालगंज, सीवान, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण शामिल हैं।