छपरा में पोस्को-जेजेबी एक्ट विषयक कार्यशाला का होगा आयोजन

Share this News

छपरा में पोस्को-जेजेबी एक्ट विषयक कार्यशाला का होगा आयोजन

बी.बी.एन-डेक्स

सारण : पटना उच्च न्यायालय के निर्देश पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कृष्ण कांत त्रिपाठी ने 8 नवंबर दिन रविवार को पोक्सो एक्ट एवं जेजे बी एक्ट की जागरूकता एवं संवेदनशीलता को लेकर एक कार्यशाला विशेष न्यायाधीश पोस्को एक्ट-पष्टम नूर सुल्ताना के न्यायालय कक्ष में दिन के 11:00 बजे आयोजित किया जायेगा, जिसमें पुलिस

अधीक्षक सहित नोडल पदाधिकारी, स्पेशल जुबनाइल पुलिस यूनिट,अध्यक्ष एवं सदस्य चाइल्ड वेलफेयर कमिटी, अधीक्षक ऑब्जरवेशन होम, बालिका गृह, बाल गृह, एडॉप्शन सेंटर, सिविल सर्जन, लोक अभियोजक सह बिशेष लोक अभियोजक , विधि मंडल के अध्यक्ष एवं महामंत्री, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य, प्रोबेशन पदाधिकारी तथा प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सहित छपरा व्यवहार न्यायालय के सभी न्यायिक पदाधिकारी एवं प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, पीठासीन पदाधिकारी चिल्ड्रेन न्यायालय सह एडीजे प्रथम, पीठासीन पदाधिकारी पॉस्को सह एडीजे-पष्टम एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, प्रधान न्यायिक पदाधिकारी किशोर न्याय बोर्ड, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार उपस्थित रहेंगे। कार्यशाला में जेजे बी एक्ट 2015 के साथ बिहार जूबलाइन जस्टिस केयर और प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन तथा पोस्को एक्ट 2012 के साथ पॉस्को एक्ट 2020 के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।