क्षेत्र में फैले भ्रष्टाचार और सरकारी कार्यालय में अनियमितता को मिटाना है तो हमारी हाथों को मजबूत करें- सुमित गुप्ता

Share this News

क्षेत्र में फैले भ्रष्टाचार और सरकारी कार्यालय में अनियमितता को मिटाना है तो हमारी हाथों को मजबूत करें- सुमित गुप्ता

नवनीत मिश्रा

बनियापुर पहले चरण के मतदान के बाद तस्वीर बिल्कुल साफ हो गई है। बिहार की जनता जाति, धर्म, और वर्ग से ऊपर उठकर बिहार में सत्ता परिवर्तन के लिए अपना बहुमूल्य मत दिया है। इससे निर्दलीय प्रत्याशी अपनी जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त है। उपर्युक्त बातें बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय उम्मीदवार सुमित गुप्ता ने आज बनियापुर प्रखंड के भूसाव, सहजीतपुर, मालोपाली, मरीचा भिठ्ठी व दर्जनों पंचायतों में भ्रमण किए पंचायत में हर घर जनसंवाद कार्यक्रम के तहत जनसंपर्क अभियान चलाया गया। श्री गुप्ता ने कहा की बनियापुर की जनता पार्टी और जात पात से उपर उठकर 3 नवंबर को अपना बहुमूल्य मत देकर मुझे भारी मतों से जीताकर विधानसभा भेजेगी।पार्टी से खरिदे हुए टिकट पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को जनता इस बार नकारेगी, जनता सब जानती है व सर्वोपरि है, जनता की अदालत अपना फैसला 10 नवंबर को सुनाएगी।
श्री गुप्ता ने कहा की सभी दल के कार्यकर्ता मेरे साथ है में जनता के टिकट पर उम्मीदवार बना हुँ जीतकर बनियापुर का सर्वांगीण विकास मेरी पहली प्राथमिकता होगी। प्रमुख रूप पिंटू यादव, राकेश यादव, बृज बिहारी प्रसाद, राम दर्शन कुशवाहा, मदन कुशवाहा, बिट्टू राज, रामायण यादव, शामिल थे।