Fri. May 17th, 2024

बिहार के सभी जिला में होगा पर्यटन का विकास – मंत्री

Share this News

बिहार के सभी जिला में होगा पर्यटन का विकास – मंत्री

धर्मेन्द्र सिंह की रिपोर्ट

बिहार के सभी जिला में पर्यटन की असीम सम्भावना है । राजगीर , गया , नालंदा, वैशाली की तरह सूबे के सभी जिला में पर्यटन का विकास कर बिहार को अन्य राज्यो की तरह विकसित किया जाएगा उक्त बातें बिहार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने मशरक में नागरिक अभिनन्दन के दौरान कहा। सूबे के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद का मशरक में गाजे-बाजे के साथ फुल माला पहना कर भब्य स्वागत किया गया। मशरक गोला महाबीर मंदिर में माथा टेकने के बाद आशिर्वाद मांगा। मौके पर ब्यवसायी रामबालक प्रसाद, दुर्गेश कुमार गुप्ता बिहार प्रदेश मंत्री भामाशाह बिचार मंच ,लाल साहेब प्रसाद,पवन कुमार,पहलाद प्रसाद,बालदेव प्रसाद,बच्चा लाल प्रसाद, युवा ब्यवसायी पवन कुमार, जिला भाजपा के त्रिभुवन तिवारी, समाज सेवी डाॅ. पीके परमार, , डाॅ. प्रभात कुमार मिश्र, गौतम ओझा मुख्य थे इसके बाद मशरक स्टेशन रोड में भाजपा ब्यवसायी संघ के अध्यक्ष लालबाबू प्रसाद के नेतृत्व में मंत्री का फुल माला पहनाकर भब्य स्वागत-सत्कार किया गया। भाजपा अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा के अध्यक्षता में आयोजित समारोह में जिला पार्षद पुष्पा सिंह, प्रखण्ड मुखिया संघ के अध्यक्ष अमर

सिंह,इन्द्रासन प्रसाद, नागेंद्र राय,ओमप्रकाश गुप्ता, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रविरंजन सिंह मंटू, मुसाफिर सिंह पूर्व मुखिया सहित सैकड़ो लोगों ने फुलमाला पहनाकर व अंगवस्त्र दे सम्मानित किया। इस मौके पर पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने कहा कि सूबे के सभी जिले में पर्यटन का विकास किया जाएगा। अभी तीन रोज पहले मंत्री पद संभालते ही मैने अधिकारियों से इसपर बात किया हूं। मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा शिवमंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि मैं सारण और चम्पारण के रिस्ते को कभी नही भुलूंगा। इसके पूर्व मंत्री के मशरक पहुचने पर मुन्नी मोड़ पर गाजे बाजे के साथ फुलमाला पहनाकर भब्य स्वागत किया गया।