पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रामएकबाल राम रोहतास जिला गरीब जनता त्रुटिपूर्ण बिजली बिल को लेकर लगतार 4 दिनो से भूख हड़ताल पर बैठे है

Share this News

पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रामएकबाल राम रोहतास जिला गरीब जनता त्रुटिपूर्ण बिजली बिल को लेकर लगतार 4 दिनो से भूख हड़ताल पर बैठे है

बी.बी.एन-डेक्स

(सासाराम) जिला अधिकारी कार्यालय के समक्ष आॅल इंडिया रेलवे शु-शाईन वर्कस यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष,संस्थापक व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रामएकबाल राम रोहतास जिला गरीब जनता त्रुटिपूर्ण बिजली बिल को लेकर लगतार 4 दिनो से भूख हड़ताल पर बैठे है, उन्होने कहा की रोहतास जिला के गरीब लोगों पर मनमानी ढग से बिजली बिल भेजा जा रहा है आज गरीबो की हालत देखने और सुनने वाला कोई नही है सरकार गरीबों का खून चूस रही है। कॉरोना महामारी के कारण गरीबों की हालत बहुत खराब कर दी किसी तरह गरीब अपना जीवन यापन कर रहा है वही बिहार प्राइवेट बिजली कंपनियां रोहतास जिला लोगों मनमानी ढग से बिजली बिल भेजा रही है। वही खैरा निवासी जितेन्द्र ने कहा कि डेढ वर्ष के दौरान एक लाख बारह हजार से अधिक रूपये बिल के रूप मे भूगतान हमने किया। रानाप्रताप सिंह ने कहा की हमारी यूनियन रोहतास जिला के गरीब जनता के हमेशा साथ रही है उनकी हालत देखकर हम सभी भूख हड़ताल पर बैठे है।गरीबों का बिजली बिल जब तक माफ नहीं होगा तब तक हम सभी का हड़ताल जारी रहेगा।