बाबु रघुवीर नारायण की 137 जयंती पर डॉ कुमारी प्रियंका को ललितांशुमयी सम्मान प्रदान किया गया

Share this News

बाबु रघुवीर नारायण की 137 जयंती पर डॉ कुमारी प्रियंका को ललितांशुमयी सम्मान प्रदान किया गया

बी.बी.एन-डेक्स

बाबु रघुवीर नारायण सिर्फ़ भोजपुरी एवं हिन्दी के महान कवि ही नहीं,बल्कि वे एक बलिदानी देशभक्त और स्वतंत्रता सेनानी भी थे।वे ‘सुंदर सुभूमि भैया भारत के देसबा से मोरे प्राण बसे हिम खोह रे बटोहिया’ जैसी प्राण-प्रवाही और मर्म-स्पर्शी रचना के रचयिता थे।यह बातें बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ अनिल शुलभ ने कही।बाबु रघुवीर नारायण की 137 वी जयंती पर सम्मेलन सभागार में आयोजित किया गया।इस सम्मेलन में रघुवीर बाबु के पौत्र तथा पौत्र वधु दोनो शामिल थे।उदघाटन कर्ता बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ राज्यवर्धन आज़ाद ने अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर डॉ कुमारी प्रियंका को ललितांशुमयी स्मृति सम्मान से सम्मानित किया, डॉ कुमारी प्रियंका जो अभी इतिहास विभाग ,जगदम महाविधालय में कार्यरत हैं।जो पूरे जिले के लिए गौरव की बात है।