डुमरी छपिया में बालदिवस पर प्रेरणा पब्लिक स्कूल का उद्घाटन क्विज प्रतियोगिता में बच्चे एवं अविभावक सम्मानित।

Share this News

डुमरी छपिया में बालदिवस पर प्रेरणा पब्लिक स्कूल का उद्घाटन क्विज प्रतियोगिता में बच्चे एवं अविभावक सम्मानित।

धर्मेन्द्र सिंह की रिपोर्ट

सारण (मशरक) मशरकके सीमावर्ती इसुआपुर के डुमरी छपिया गांव में बालदिवस के अवसर पर प्रेरणा पब्लिक स्कूल का उद्घाटन समारोह आयोजित कर किया गया। मुख्य अतिथि शिक्षक संजय कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर फीता काटकर किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए अतिथि संजय कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना काल मे सबसे अधिक ग्रामीण बच्चो की शिक्षा प्रभावित हुई है

ऐसे बच्चो के लिए शिक्षा का यह केंद्र मील का पत्थर साबित होगा। बच्चो को शिक्षा ग्रहण करने के लिए स्वस्थ बनाने हेतु खेलकूद में नियमित भागीदारी सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया। समारोह के प्रारम्भ में संगीत शिक्षक सानू कुमार ,डीके सर के साथ छात्र छात्राओं ने बेहतर प्रस्तुति से मनोरंजन किया संस्था के निदेशक मनु ठाकुर, प्राचार्य उमाशंकर शर्मा ने समारोह का संचालन किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्य सोनू कुमार गुप्ता ने किया। मौके पर क्विज प्रतियोगिता में अव्वल आए दो दर्जन छात्र छात्राओं के अलावे अविभावक गोरख सिंह  इनरदेव सिंह, रामायण सिंह, डीएन सिंह, पंकज कुमारसिंह, मुकेश पाल , विनोद प्रसाद को संस्था की ओर से प्रभु ठाकुर ने सम्मानित किया।