Mon. May 13th, 2024

विधानसभा चुनाव में बिहारी मजदूरों की आह और बर्बाद किसानों की श्राप के दंश से नही बचेगें नितीश कुमार-राजद

Share this News

नवनीत मिश्रा की रिपोर्ट

 इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाती भी नहीं बचा पाएगी सीएम नीतीश कुमार को। उक्त बातें सारण जिला राजद प्रवक्ता हरेलाल यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही। राजद प्रवक्ता ने नीतीश कुमार से पूछा है कि क्या वर्ष 2015 में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनका परिवार आपकी नजर में भ्रष्टाचारी नहीं था ? जब आप जानते थे कि राजद सुप्रीमो और उनका परिवार भ्रष्टाचारी है तो आप राजद के साथ मिल वर्ष 2015 का विधानसभा चुनाव क्यों लड़े ? नीतीश जी जब आपकी नजर में भाजपा सबसे अच्छी पार्टी थी तो वर्ष 2013 में भाजपा का साथ आपने क्यों छोड़ा ? राजद प्रवक्ता ने सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि आप के राजनीतिक इतिहास से यही पता चलता है कि आप कहते कुछ और हैं और करते कुछ और हैं। जब आप राजद के साथ मिल सरकार बनाये तो भाजपा के हर एजेंडे का समर्थन कर अपने आपको देश और दुनिया के मानस पटल पर कट्टर जनसंघी एवं आरएसएस के एक सच्चे सिपाही होने का सबूत पेश किया। राष्ट्रपति चुनाव में जब राजद बिहार की दलित बेटी मीरा कुमार का मदद कर रही थी तो आप आरएसएस भाजपा के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का मदद किये। नोट बंदी एवं जीएसटी विधेयक पर भी आप भाजपा के साथ खड़े रहे। राजद प्रवक्ता ने कहा कि जब आप राजनीतिक मर्यादा को तार तार कर रातों रात लोकतंत्र का चीरहरण कर राजद से अलग हो भाजपा के साथ गए तो कहा कि हम और हमारी पार्टी जद (यू) राममंदिर धारा 370 तीन तलाक और सिविल कोड बिल का समर्थन नहीं करेंगे जो आप ने कर दिखाया। नीतीश कुमार जी बिहार की जनता आप के चाल व चरित्र को भली भांति जान चुकी है कि कुर्सी की खातिर आप नीति सिद्धान्त व मान मर्यादा को त्याग किसी भी स्तर तक जा सकते हैं। आप पर से बिहार की जनता का भरोसा टूट चुका है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि जब आप भाजपा के साथ गए तो बिहार को बिशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिलवाए ? बिहार में कल कारखानों की स्थापना क्यों नहीं कराए ? पटना यूनिवर्सिटी को पीएम मोदी से कह केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा क्यों नहीं दिलवाए ? कोरोना महामारी एवं चिमकी बुखार से रोज मासूम बच्चे और नवजवान मर रहे हैं पर आपको चुनाव सूझ रहा है। आज भी पैरों में छाले लिए हजारों किलोमीटर भूखे पेट पैदल ठेला सायकिल एवं रेल के पटरियों के सहारे अपने अपने घरों को आये लाखों मजदूर और राजस्थान के कोटा सहित अन्य राज्यों में पढ़ने गए हजारों बिहारी छात्र आप सहित आपकी पार्टी को इस चुनाव में सबक सिखाने के लिए तैयार बैठे हैं। ये चुनाव बिहार का चुनाव है दिल्ली का नहीं कि पीएम मोदी की पाती के दम पर आप चुनावी वैतरणी पार कर जाएंगे। राजद प्रवक्ता ने कहा कि बिहार के सभी वर्ग के लोगों में आप और आपके सरकार के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है जिसका खामियाजा इस चुनाव में आपको भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बिहार के सभी वर्ग के लोग आसन्न विधानसभा चुनाव में नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के मुख्यमंत्री बनाने का काम करेंगे।