पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह ने जनसंपर्क अभियान किया तेज

Share this News

पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह ने जनसंपर्क अभियान किया तेज

नवनीत कुमार मिश्रा

सारण-115 बनियापुर के पूर्व विधायक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता तारकेश्वर सिंह अपने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ लगातार महा जनसंपर्क अभियान के तहत मरीचा पंचायत के श्रीपुर उतर टोला डीह, श्रीपुर पांडेय टोला हनुमान मंदिर, बंगाली पट्टी, बाबू टोला, बंगाली पट्टी यादव टोला, बंगाली पट्टी तिवारी टोला, श्रीपुर, श्रीपुर साहू टोला, श्रीपुर दलित एवं महादलित टोला,मरीचा,मरीचा गिरी टोला,मरीचा माता का स्थान,मरीचा नोनिया टोला, गिरी टोला,मरीचा झारखंड,मरीचा एकावन,मरीचा लाला टोला,मरीचा बड़का टोला, छितौनी मांझी टोला, छितौनी शर्मा टोला, छितौनी ओझा टोला,मरीचा झारखंड, कुशवाहा टोला, यादव टोला, महादलित टोला इत्यादि गांवों का जनसंपर्क अभियान के तहत

बनियापुर के पूर्व विधायक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता तारकेश्वर सिंह जनसंपर्क अभियान के तहत हर घर में सम्पर्क करते हुए एवं जनसमस्याओं का निष्पादन करते हुए और यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिन पर झुग्गी झोपड़ीयो में फल बिस्कूट, ब्रेड का वितरण करते हुए और यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाते हुए एवं जनता जनार्दन से आशीर्वाद प्राप्त करते हुए। पूर्व विधायक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता तारकेश्वर सिंह को अपार समर्थन मिल रहा है,मानो जनसैलाब उमड़ पड़ा है सिर्फ कमल – ही -कमल दिखाई पड़ रहा है, पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह एकलौता नेता हैं जिनको हर जाति समुदाय से अपार समर्थन मिल रहा है उनका अपना एक व्यक्तिगत परिचय है कि सब लोग उनसे खुलकर बात करते हुए, उनके जनसंपर्क अभियान में हर-हर मोदी घर-घर मोदी,जय कमल-तय कमल, इस बार बनियापुर में कमल खिलेगा,जय श्रीराम के नारे के साथ मरीचा पंचायत के गली – गली में एक ही नारा भाजपा जिंदाबाद , तारकेश्वर सिंह जिंदाबाद, बनियापुर का विधायक कैसा हो भाई तारकेश्वर जैसा हो। उनके साथ मुख्य रूप से राजेंद्र सिंह पूर्व जिला परिषद, अवकाश प्राप्त सैनिक राजेंद्र सिंह,खोबारी सिंह,जनक सिंह, राममनोहर सिंह, गुड्डू राय, बंगाली राय, नन्हे मिश्रा,जीतू सिंह, सत्येन्द्र तिवारी, रमेश राय, दिनेश मांझी,राजकुमारी देवी,लक्षमण मांझी, भिखारी शर्मा, तारकेश्वर ओझा, सुरेंद्र पंडित, कन्हैया राम, सकलदेव सिंह, कमलेश तिवारी, शैलेश साह, गुड्डू मांझी मेघनाथ तिवारी एवं भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।