कोरोना जांच की क्षमता राज्य में बढ़ाई जाएगी-स्वास्थ्य मंत्री

Share this News

बदलता बिहार डेस्क-बिहार सरकार केे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि राज्य में अभी तक 30 हजार 500 से अधिक कोरोना सैंपल की जांच हुई है. विभाग के द्वारा प्रतिदिन 2500 सैंपल जांच करने हेतु क्षमता विकसित की जा रही है. आगे आने वाले दिनों में सीबी नेट मशीनों का भी उपयोग किया जाएगा. इसके कार्टेज का क्रय आदेश दिया जा चुका है. साथ ही भारत सरकार से 30 ट्रु नेट मशीन दो किश्तों में अगले एक सप्ताह में आपूर्ति की जाएगी. इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग ने भी 10 और ट्रु नेट मशीनों का क्रय आदेश दिया है, जिसके माध्यम से कोरोना मरीजों की स्क्रीनिंग की जाएगी. साथ ही राज्य के अन्य सरकारी एवं निजी चिकित्सा महाविद्यालयों में भी जांच की अनुमति के लिए आईसीएमआर से आग्रह किया गया है. मंगल पांडेय ने बताया कि पूरे देश की तुलना में बिहार की आबादी 9 फीसदी है. जबकि कोरोना पॉजिटिव मरीजों का अनुपात पूरे देश की तुलना में 1.15 फीसदी है, जो बहुत ही कम है. पूरे देश में जहां स्वस्थ होने वाले मरीजों का औसत लगभग 27.5 फीसदी है, वहीं बिहार का लगभग 31 फीसदी है. अभी तक सूबे में 170 कोरोना मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर चले गए हैं. पिछले 24 घंटे में 28 मरीज स्वस्थ हुए हैं.