छपरा में कन्हैया कुमार के काफ़िले पर पथराव, तीन वाहनों के शीशे फूटे।

Share this News

जलालपुर – सीवान से छपरा में आयोजित सभा में भाग लेने जा रहे जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के काफिले पर कोपा बाजार के समीप युवाओं ने पथराव कर दिया।हालांकि इस पथराव में तीन वाहनों के शीशे फूट गए।पथराव करने के बाद युवक वहां से भाग निकले।पथराव करने वाले युवक कौन थे।यह पहचान नहीं हो पाई।पथराव के बाद कन्हैया समर्थकों ने अपने काफिले को कोपा थाने में घुसा दिया।वहां पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को कन्हैया समर्थकों के कोपभाजन का शिकार भी होना पड़ा।जानकारी के अनुसार छपरा-सीवान रोड एनएच 531 कोपा चट्टी के समीप शनिवार को 12 बजकर 15 मिनट पर जेएनयू के छात्र नेता कन्हैया कुमार के अपने दो दर्जन से अधिक गाड़ी के काफिले के साथ सिवान से छपरा जा रहे थे।तभी कोपा चट्टी के समीप 20 से 25 की संख्या में मौजूद युवाओं ने काफिले पर हमला कर दिया।हालांकि काफिले के साथ आगे कोपा पुलिस एवं पीछा दाउदपुर पुलिस  एस्कॉट कर रही थी। कन्हैया कुमार दूसरे गाड़ी में सुरक्षित थे।बाद में कोपा पुलिस ने अपने गाड़ी में बैठा कर कन्हैया कुमार को छपरा के तरफ लेकर जा रहा था।तभी कोपा थाने पर कन्हैया के समर्थक काफिला रोक कर पुलिस के साथ हल्ला-गुल्ला करने लगे। बाद में कोपा पुलिस ने किसी तरह समझा बुझा कर समर्थकों के साथ काफिले को छपरा के तरफ रवाना किया।वही कोपा थाना पर एक प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधि की खबर कवर करने के दौरान कन्हैया के समथकों ने मोबाइल एवं बाइक का चाभी छीन लिया।इस दौरान कन्हैया और प्रशासन के बीच नोंकझोंक भी हो गई। बाद में कोपा पुलिस के काफी समझाने बुझाने के बाद कन्हैया ने अखबार के प्रतिनिधि का मोबाइल एवं बाइक की चाभी लौटवाया।बाद में काफिला छपरा के लिए रवाना हो गया।