छपरा में 1 और 2 का सिक्का नहीं ले रहे है दुकानदार, लोग हो रहे परेशान ।

Share this News

छपरा से आनंद वर्मा की रिपोर्ट

आजकल छठ महापर्व को लेकर शहर से लेकर गांव तक सभी बजारों में भीड़ भाड़ नजर आ रही है , लोग पूजा के लिए विभिन्न प्रकार की सामग्री खरीदने के लिए शहर आ रहे हैं  वही शहर के कुछ दुकानदार भारतीय सिक्के से सामान की बिक्री नहीं कर रहे हैं।  जिससे लोग काफी परेशान हो रहे हैं।

इस क्रम में बातचीत करते हुए एक व्यक्ति ने बताया कि बहुत से दुकानदार ऐसे हैं जो कहते हैं कि वे एक और दो के सिक्का नहीं लेंगे, अब लोगे सिक्का नहीं लेगा तो हम लोग सामान कैसे खरीदेंगे ?

इस संबंध में बात करने पर एक दुकानदार ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि वह जहां से सामान होलसेल कर लाता है वहां भी सिक्के नहीं लिए जा रहे हैं। यहां तक कि मोबाइल रिचार्ज कंपनी भी सिक्का नहीं ले रही है जिस कारण हमारे पास काफी सिक्के जमा हो गए हैं और हम इतने पैसे स्टॉक करके क्या करेंगे ?

सारण जिला प्रशासन से निवेदन है की इस तरह के कार्यों को रोका जाए ताकि आम जनता को समस्या का सामना ना करना पड़े।