Fri. May 17th, 2024

पूर्ण लॉक डाउन 2.0 के पहले दिन सारण में दिखा मिलाजुला असर

Share this News

छपरा से आनंद वर्मा की रिपोर्ट

बिहार सरकार द्वारा covid-19 के बढ़ते संक्रमण के कारण पूरे बिहार में दिनांक 5 5 2021 से पंद्रह पांच 2021 तक पूर्ण लॉकडाउन का घोषणा किया गया है । आज पहले दिन छपरा सारण शहरी क्षेत्र में सुबह में लोग सब्जी के  लेने के लिए  सड़क पर आए थे , लेकिन धीरे-धीरे भीड़ कम होती गई । शहर में सभी तरह के दुकाने आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बंद रखने का निर्देश दिया गया है जो लगभग लगभग पूर्ण रहे । वही कुछ दुकानदार चोरी- छुपे दुकान खोलते हुए नजर आए ! शहर में सब्जी की दुकाने सुबह 7:00 से 11:00 बजे तक ही फेरी कर गली गली  बेचने का आदेश दिया गया था लेकिन शाम 5:00 बजे तक सब्जी और फल विक्रेता,  सड़क पर नजर आएं  ।  जिला पुलिस की गाड़ी आने पर वे लोग इधर उधर भागते नजर आए मगर पुलिस बल के जाते हैं पुनः अपने स्थाई जगह पर जम जाते हैं ।

वही लॉकडाउन में छोटे यात्री वाहन के बंद होने से रेल और बस से आने वाले यात्रियों को काफी कठिनाई का  सामना करना पड़ा ! वे सर पर अपना सामान लेकर अपने गंतव्य को जाने को मजबूर थे । सड़क पर कुछ छोटे गाड़ी ऑटो नजर आए लेकिन यह लोग भी ज्यादा सवारी के साथ , मनमाने ढंग से राशि वसूलने लगे ।