छात्रों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं:- छात्र जदयू

Share this News

छपरा:-पि.आर कॉलेज में जब विद्यार्थियों ने परीक्षा के सम्बन्ध पूछने जब कॉलेज में पहुँचे तो शिक्षको ने उनके ऊपर लाठी-डंडा लेकर छात्रों को मारने के लिए चल दिए।जिसमे छात्रों का कहना है की दिनाक 21/01/2020 को इतिहास का पेपर का परीक्षा पि.आर कॉलेज में होना पूर्व से विश्वविद्यालय से निर्धारित परन्तु पि.आर कॉलेज के द्वारा बिना किसी सुचना/ नोटिस का दिनाक 20/01/2020 को ही उक्त परीक्षा को ले लिया गया। जिसमे 100 सभी अधिक परिकक्षार्थी इतिहास की परीक्षा से वंचित रहा गए। जिसमे विश्वविद्यालय अध्यक्ष अंशु कुमार ने कहा की अभी स्नातक पार्ट 3 का परीक्षा चल रहा है जिसमे छात्रो के साथ शिक्षको के द्वारा दुर्व्यवहार किया जा रहा एवं छात्रों के भविष्य के साथ खेलवाड़ कॉलेज प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है जब छात्र उनसे पूछने कॉलेज जाते है तो उनको मारने के लिए शिक्षक लाठी डंडा लेकर चलते है जो अतिनिदनिय एवं शर्म की बात है ।जब शिक्षक/प्रोफेसर ही इस तहर की हरकत करेंगे तो छात्र उनसे क्या शिक्षा लेंगे। शिक्षक के हाथों में कलमे शोभती है ना की लाठी डंडा।मैं विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग करता हूँ की इसकी जाँच हो और जो परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित रह गए हो वो फिर से परीक्षा में शामिल हो सके और जो दोषी हैं उनके ऊपर करवाई की जाए।