Fri. May 10th, 2024

10 सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड कार्यालय पर मोहन राम ने किया अनिश्चितकालीन अनशन शुरू

Share this News

10 सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड कार्यालय पर मोहन राम ने किया अनिश्चितकालीन अनशन शुरू

संवाददाता हरलाखी

प्रखंड कार्यालय परिसर उमगांव में राष्ट्रीय दलित न्याय आंदोलन के बैनर तले 10 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया गया है। जिसकी अध्यक्षता मुख्य अनशनकारी मोहन राम के नेतृत्व में किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रखंड में व्याप्त कथित अफसरशाही व भ्रष्टाचार के विरुद्ध अनशन शुरू किया गया है। जबतक मांगें पूरी नहीं की जाएगी तबतक अनशन जारी रहेगा। दस सूत्री मांगों में ब्लॉक में आधार कार्ड सेंटर चालू करवाने, राशनकार्ड बनवाने हेतु आरटीपीएस काउन्टर खोलने, राशनकार्ड में छूट लोगों के नाम जुड़वाने हेतु जनवितरण प्रणाली विक्रेता को लिंक उपलब्ध कराने, कोरोना काल मे सरकार द्वारा घोषित 1 हज़ार रुपये छुटे लोगों को अविलंब उपलब्ध कराने, प्रत्येक जनवितरण

प्रणाली विक्रेता से आपूर्ति पदाधिकारी से 85 रुपये प्रति क्विंटल अवैध रुपये लिए जाने की शिकायत की जांच करने, प्रखंड प्रतिदिन आपूर्ति कार्यालय प्रतिदिन खोलने, विशॉल पंचायत समेत सभी पंचायतों में सीएलटीएस द्वारा शौचालय लाभुकों से 2 हज़ार रुपये लिए जाने की जांच, दाखिल खारिज के नाम पर प्रति केवाला 3 हज़ार रुपये लिए जाने की शिकायत की जांच, पीएम आवास योजना में नए लाभुकों का नाम जुड़वाने व सात निश्चय योजना की बकाया राशि वार्ड किर्यान्वयन समिति के खाते में अविलंब भेजने समेत आदि मांगें शामिल है। अनशनकारियों में मोहन राम के साथ सुमित कुमार झा, सुरेश प्रसाद, राकेश यादव, रामबालक यादव, देवनंदन साह, नबोनाथ झा, रामएकबाल खां व राजेश कुमार समेत कई लोग शामिल है।