Fri. May 17th, 2024

छपरा शहर में लॉकडाउन और कंटेनमेंट जोन में भी खुलती है दुकाने

Share this News

रिपोर्ट :–आनंद वर्मा

छपरा शहर के नगर निगम क्षेत्र में कोरोना संक्रमितो की संख्या लगातार  बढ़ती जा रही है ।  जिसके मद्देनजर जिलाधिकारी के निर्देश पर कई जगहों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर बांस- बल्ले से उसे क्षेत्र को सील कर दिया गया है ,लेकिन सभी कंटेनमेंट जोन में लोगों का आवागमन होता ही रहता है । साथ ही इस क्षेत्र में दुकाने भी खुली मिलती है । छपरा शहर के सबसे व्यस्त मार्केट सब्जी मंडी मौना चौक और सब्जी मंडी साढा ढाला और मछली मंडी साढा ढाला जो कंटेनमेंट जोन है उसमें दुकाने खुली रहती है । कुछ विक्रेता जो सब्जी और मछली व्यापारी हैं ,लॉकडाउन के साथ-साथ अन्य दिन भी जो प्रशासनिक समय 4:00 बजे शाम तक के बाद भी दुकाने खुले रहते हैं । जिला पुलिस बल की गाड़ी बस्ती आती है, उस समय विक्रेता लोग दुकान में छोड़कर वहां से हट जाते हैं । पुलिस गाड़ी जाने के बाद पुनः दुकान जमा देते हैं ।

साथ ही लोग मास्क का प्रयोग बहुत कम करते हैं।  कुछ लोग जो मास्क पहनते हैं वह सही तरीके से नहीं पहनते हैं और सोशल डिस्टेंसिंग की यह लोग जरूरत समझते ही नहीं है।अगर यही हाल रहा तो छपरा शहर भी मुंबई जैसी संक्रमित जगह हो सकती है और यहां भी संक्रमित हो कि संख्या के साथ साथ कोरोना संक्रमितों मरीजों की मौत का आंकड़ा भी बढ़ सकता है । इस बात पर विचार करते हुए जिला पुलिस कप्तान और जिलाधिकारी को सख्त कदम उठाना चाहिए । दुकानदारों पर आवश्यक कठोर कार्यवाही भी करने की जरूरत है ताकि जिले को लाचार होने से बचाया जा सके ।