Sun. May 19th, 2024

माननीय मंत्री गन्ना उद्योग एवं विधि विभाग ने दरभंगा में की बैठक

Share this News

दरभंगा से सुमित झा की रिपोर्ट

धार्मिक न्यास बोर्ड की संपत्ति को सूचीबद्ध करने व बंद पड़े चीनी मिल पर चालू करने को लेकर हुई बैठक

दरभंगा समाहरणालय अवस्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर सभागार में बिहार सरकार के मंत्री गन्ना उद्योग एवं विधि विभाग प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में धार्मिक न्यास बोर्ड अंतर्गत मिथिलांचल व दरभंगा में धार्मिक न्यास बोर्ड की संपत्तियों की खोज करने एवं उसे सूचीबद्ध कर न्यास बोर्ड के पोर्टल पर अपलोड करने तथा दरभंगा के रैयाम एवं सकरी चीनी मिल को चालू कराने को लेकर जिलाधिकारी, दरभंगा त्यागराजन एस.एम, दरभंगा, बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद जैन, नगर विधायक दरभंगा, संजय सरावगी, विधायक, अलीनगर मिश्रीलाल यादव, विधायक, बिस्फी -सह-सदस्य बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड हरिभूषण ठाकुर “बचोल”, अपर समाहर्त्ता (राजस्व) विभूति रंजन चौधरी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी व न्यास बोर्ड के सदस्यों के साथ बैठक की गयी।

बैठक में मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा एवं जिला प्रशासन, दरभंगा द्वारा उपलब्ध कराये गए धार्मिक न्यास बोर्ड में निबंधित 93 एवं अनिबंधित 210 न्यास बोर्ड अंकित हैं। इस संबंध में स्थानीय नगर विधायक संजय सरावगी एवं अलीनगर के विधायक मिश्रीलाल यादव द्वारा बताया गया कि प्रायः जिले के प्रत्येक गाँव, शहरी क्षेत्र के मोहल्ले में अनेक मंदिर उपलब्ध हैं, उन मंदिरों में काफी सरकारी संपत्ति है, जिन्हें अवैध रूप से बेचना प्रारंभ किया गया है एवं अधिकतर संपत्ति की बिक्री भी की जा रही है।

विधायकों द्वारा भूमि सर्वे के अनुसार ऐसे मंदिरों में दर्ज भूमि की खोज करने एवं उससे अतिक्रमण हटाने हेतु अनुरोध किया गया। बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष द्वारा भी ऐसे संपत्ति की सुरक्षा हेतु कानून में दिए गए प्रावधान का विस्तार से अवगत कराते हुए बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों से अनुरोध किया गया कि प्रावधान के अनुसार मंदिरों की भूमि की खोजकर विभाग द्वारा बनाए गए पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे।उन्होंने कहा कि जो मंदिर अभी तक धार्मिक न्यास बोर्ड में निबंधित नहीं है, उसे भी प्रावधान के अनुसार निबंधित करते हुए एक महीने के अंदर अपना प्रस्ताव देंगे।इसके अतिरिक्त रैयाम और सकरी के बंद पड़े चीनी मिल को चालू करने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में बताया गया कि निवेशक द्वारा समय पर कार्य प्रारंभ नहीं किया गया, जिसके कारण उसकी राशि फोरबिड (निषिद्ध) हो गयी। नई नीति के तहत नए निवेशक के लिए कार्य आगे बढ़ाने को लेकर संबंधित पदाधिकारी को निदेशित किया गया।बैठक के अंत में जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम द्वारा माननीय मंत्री महोदय, न्यास बोर्ड के अध्यक्ष, माननीय विधायक गण,धार्मिक  न्यास बोर्ड के उपस्थित सदस्य, विधि विभाग के विशेष सचिव एवं अन्य उपस्थित पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए न्यास बोर्ड की संपत्ति की सुरक्षा हेतु इस प्रकार की बैठक एवं पहल के लिये विशेष रूप से धन्यवाद किया गया एवं आश्वासन दिया गया कि बैठक में जो भी निर्णय लिये गए हैं, उनका अनुपालन किया जाएगा।