Mon. Sep 29th, 2025

9 मई को देशव्यापी शोक व धिक्कार दिवस मनाया- भाकपा-माले

Share this News

अर्पित राज की रिपोर्ट

विशाखापट्टनम में जहरीली गैस रिसाव के कारण लगभग 13 लोंगो की मौत और हजारों लोंगो के अस्पताल क और औरंगाबाद(महाराष्ट्र) में ट्रेन द्वारा रौंदे गए मजदूरों की मौत क्यों , मोदी सरकार जवाब दो। लॉकडाउन जनसंहार के खिलाफ भाकपा माले,ऐक्टू,खेग्रामस का देशव्यापी शोक व धिक्कार दिवस में भर्ती होने के बाद महाराष्ट्र के औरंगाबाद में काम से कम 16 लोंगो को ट्रेन द्वारा रौंद कर मर दिए जाने के वीभत्स घटना को भाकपा माले, ऐक्टू और खेग्रामस ने लॉकडाउन जनसंहार कहा है। और इसके खिलाफ आज देशव्यापी शोक व धिक्कार दिवस मनाया जा रहा है। भाकपा माले सिवान जिला सचिव कामरेड नैमुदिन अंसारी और भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए भाकपा माले मैरवा ऑफिस पर शोक व धिक्कार दिवस के अवसर पर मारे गए मजदूरों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार लगातार मजदूरों के प्रति असंवेदनशील है।लगातार 45 दिन के लॉकडाउन के चलते मजदूरों का रोजगार छीन गया है जिसके चलते उसके सामने भुखमरी की स्थिति है।प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित घर पहुंचाने की सुलभ व्यबस्था के अभाव ने लोंगो को पटरी के रास्ते आने को मजबूर किया।ठीक उसी प्रकार विशाखापट्टनम गैस2 रिसाव कांड भी सुरक्षा मानकों के अवहेलना का ही परिणाम है। इस दोनों ही घटनाओं में सरकार की घोर लापरवाही दिखती है।इस लिए यह दुर्घटना नहीं लॉक डाउन में सरकार जनित जनसंहार है।
आगे माले नेता अमरनाथ यादव ने कहा कि विशाखापट्टनम में लापरवाही बरतने वाले एलजी पॉलीमर और सरकारी अधिकारियों पर जबाबदेही तय करते हुए करवाई की जाय।तथा दोनों ही घटनाओं में मारे गए लोंगो के परिवार को 20-20 लाख रुपया मुआवजा और एकव सदस्यों को सरकारी नौकरी तथा घायलों को 5-5 लाख रुपया देने की गारंटी की जाय। शोक व धिक्कार दिवस को सिवान जिला के सभी प्रखंडो मनाया गया, मैके पर आईसा नेता विकास यादव,प्रदीप कुशवाहा,जुनैद अंसारी,योगीन्द्र यादव मंजिता कौर,जगजीतन शर्मा,नथुनी प्रशाद मजूद रहे,
र्या्य्