क़वारन्टाइन केंद्र पर गुणवत्तापूर्ण भोजन, शौचालय की जिलाधिकारी से मांग

Share this News

नवनीत मिश्रा की रिपोर्ट

बनियापुर प्रखंड के उच्च विद्यालय, कन्हौली में प्रवासी लोगो को रखने के लिए बने क़वारन्टीन केंद्र पर गुणवत्तापूर्ण सुविधा उपलब्ध नही होने की शिकायत बनियापुर प्रखंड के मानोपाली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मंगलदेव सिंह, सहजीतपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, धवरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि एवं पैक्स अध्यक्ष दिलीप राय ने गंगा समग्र अभियान के प्रदेश संयोजक श्री अजय यादव को इस बात की जानकारी फ़ोन पर दी। श्री यादव ने बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री सुशील मोदी एवं सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को बनियापुर के क़वारन्टाइन केंद्र पर प्रवासी लोगो को गुणवत्तापूर्ण भोजन, शौचालय, स्नानागार की प्रयाप्त व्यबस्था, पानी बिजली एवं साफ- सफाई , 24 घंटे चिकित्सीय व्यबस्था नही देने से संबंधित शिकायत से अवगत कराया। जिलाधिकारी ने तुरंत जांच करने का आदेश ए डी एम भारत भूषण प्रसाद को दिया। केंद्र पर पहुंचने पर श्री प्रसाद ने शिकायत को सही पाया और अबिलम्ब केंद्र पर गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया और मोबाइल पर श्री अजय यादव को तुरंत सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने की जानकारी दी। श्री यादव ने जिलाधिकार से बनियापुर के प्रखंड विकास अधिकारी एवं अंचलाधिकारी से स्थानीय मुखिया एवं जनप्रतिनिधियों से ठीक से व्यबहार नही करने की बात कही और कहां की जनप्रतिनिधियों से समन्वय बनाकर लोगो के बीच जागरूक अभियान चलायें। श्री यादव ने कहा की कोरोना संक्रमण की गंभीरता को समझना होगा, लोग धैर्य बनाये रखे एवं गाइड लाइन के अनुरूप सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे, तभी कोरोना को हराने में सफलता मिलेगी। समाज के सहयोग से ही इस महामारी से निपटने में सफलता मिलेगी। कोरोना से भयभीत न हो, सजग रहे, सचेत रहे, तभी हम सब सुरक्षित रहेंगे। हम लड़ेंगे जीतेंगे।