धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों को सेनेटाइज कर लोगों को संक्रमण से बचाना मुख्य उद्देश्य: आफ़ताब

Share this News

अर्जुन सिंह की रिपोर्ट

सारण: मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थलों को सेनेटाइज करने का कार्य किया जा रहा है। कोरोना वैश्विक महामारी की त्रासदी ने कुछ ऐसा कहर ढाया कि सड़के सुनसान हैं और बाजार बंद हैं। कोरोना काल में लॉकडाउन की मियाद लगातार बढ़ती जा रही। कोरोना आतंक का असर धार्मिक स्थानों पर भी पड़ा और उनके दरवाज़ों पर ताला लटक गया हैं। संक्रमण का भय इस कदर सताने लगा कि लोग धार्मिक स्थानों में इकठ्ठा होने से कतराने लगे। घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया क्योकि कब कहाँ आप संक्रमण की चपेट में आ जाएँगे कोई नही जानता। अब इन तमाम मुश्किलों और परेशानियों को देखते हुए बिना सरकार और सिस्टम का मुँह ताके सारण ज़िला में मुस्लिम समाज के लोगों ने मजबूर ज़रूरतमंद लोगों की मदद और इलाके को सेनेटाइज करने का बीड़ा उठाया है। घर दरवाज़े सड़क गली या फिर मस्जिद हो या मंदिर सब कुछ संक्रमण से मुक्त हो इस अभियान को शुरू किया छपरा शहर के रहने वाले हाजी आफताब आलम खान ने।

शुरुआत हुई तो लोग भी जुटे और फिर शुरू हुआ गाँव-गाँव गली गली लोगो की मदद और इलाके को सेनेटाइज करने का काम। ब्रह्मपुर, जलालपुर, अजायबगंज, रिविलगंज के गोदना, इनई और रिविलगंज बाजार में छिड़काव करते हुए आफताब की टीम ने रास्ते में आने वाले मस्जिदों और मंदिरों को सेनेटाइज करवाया और मौके पर जुटने वाले असहाय ग्रामीणों को सूखे राशन से भरे थैले को भी उनके मजबूर हाथों में थमाया। हाजी आफताब आलम खान ने बताया कि मंदिर हो या मस्ज़िद यह आस्था का केंद्र होता है, इन स्थानों पर आने वाले व्यक्ति दुनियाँ के लोभ, लालच, बेईमानी, दुश्मनी सब त्याग कर अल्लाह और भगवान के सामने शांति और समर्पण का भाव लेकर आते हैं तो उन्हें एक सुरक्षित माहौल भी मिलना चाहिए, बेशक आज धार्मिक स्थान बंद है लेकिन जब लॉक डाउन खत्म होगा, परिस्थियाँ मानव जीवन के अनुकूल होंगी, तब इन स्थानों पर आने वालों को कोई परेशानी ना हो कोई नई मुसीबत में ना पड़े इसके लिए इन जगहों को सेनेटाइज कराया जा रहा है। इस कार्य में सभी लोगों का काफ़ी सराहनीय सहयोग प्राप्त हो रहा है।